हिमानी शिवपुरी बनी मांगल डाॅट काॅम की ब्राण्ड एम्बेसडर
देहरादून। आज मांगल डाॅट काॅम जो कि एक मैटरीमोनियल साईट है और जो कि गढ़वाली व कुमाउंनी रिश्ते कराने के लिये जानी जाती है उसकी ओर से एक प्रैसवार्ता का आयोजन राजपुर रोड़ के एक होटल में किया गया जिसमें मांगल डाॅट काॅम के एम0डी विनय भट्ट ने बताया कि चूंकि उनकी इस मैटरीमोनियल साईट को दस साल पूरे हो गये हैं और उन्होंने फिल्म अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है जिस कारण एक प्रेैस वार्ता का आयोजन उनके द्वारा किया जा रहा है एस0डी0 न्यूज से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि चूंकि हिमानी शिवपुरी भी उत्तराखण्ड से हैं व एक पहाड़ी भी है इसीलिये उनको ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने पर उनको बहुत खुशी है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि चूंकि उनकी वेब साईट केवल गढ़वाली व कुमाउंनी रिश्ते ही करवाती है और अब हर वर्ग के रिश्ते उनके पास आ रहे हैं एक सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अब समय तेजी से बदल रहा है और अब पहाड़ी वर्ग के लोगों में भी तलाक की संख्या बढ़ती जा रही है जो कि बहुत ही गलत बात है लेकिन उनके रिश्ते भी हमारे पास आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि तलाक की कई वजह हो सकती है किसी एक वजह से तलाक नहीं हो सकता। चूंकि समाज बदल रहा है तो हमें भी अपनी सोच को बदलना होगा अब लड़कियंा भी लड़कों की तरह जाॅब कर रही हैं और अपने कैरियर पर ध्यान दे रही हैं इसलिये अब लड़के वालों को भी अपनी सोच बदलनी होगी। हमारे संवाददाता द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि चूंकि विदेशों में भी पहाड़ के लोग बसे हुए हैं इसलिये वहां से भी हमारे पास रिश्तों के काॅल आती रहती है। विनय भट्ट ने बताया कि उनके वैवाहिक साईट द्वारा कम से कम दो रिश्ते रोज कराये जाते हैं और इस प्रकार वह अब तक बहुत से लड़के व लड़कियों का विवाह करा चुके हैं। एस0डी0 न्यूज के संवाददाता द्वारा हिमारी शिवपुरी से सवाल पूछे जाने पर उन्होंने बताया चूंकि मैं अब इस वैवाहिक साईट की ब्रांड एम्बेसडर बन गयी हूं तो मेरी भी थोड़ी जिम्मेदारी बनती है कि भट्ट जी को इसकी क्वालिटी बनाये रखने के लिये बीच बीच में कहती रहूं। उन्होंने कहा कि पहाड़ी मूल के लोगों के लिये पहाड़ी व कुमाउंनी परिवारों के लिये ऐसी कोई सोईट नहीं थी और मांगल डाॅट काॅम ने वह कमी पूरी कर दी है मैं उनको बहुत शुभकामनाएं देती हूं।