News Update
पुलिस प्रशासन के माध्यम से राशन, खाद्यान्न, खाना बंटवाने के आदेश पर पर उठाए सवाल
देहरादून। सरकार द्वारा राशन, खाद्यान्न खाने का सामान आदि संबंधित थानों से बंटवाये जाने पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाए हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने कहा की सरकार आम जनता में राशन पुलिस के माध्यम से वितरित करवाकर यह संदेश देना चाहती है कि यह सब सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा मुफ्त की मशरूम केवल जहां जहां भाजपा के पार्षद हैं उन्हीं वार्डों में बंटवा रही है साथ ही ऐसी मुफ्त की चीजों से भाजपा के कार्यकर्ता लाभ उठा रहे हैं उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा ऐसी आपातकालीन स्थिति में भी राजनीतिक लाभ उठाया जा रहा है एक तरफ जहां मोदी टिफन को पूरा प्रचार प्रसार का माध्यम बना लिया है वहीं दूसरी ओर निजी संस्थाओं द्वारा प्रदत खाद्यान्न आदि को प्रशासन के द्वारा बटवाकर जय दिखाना चाहती है कि यह सरकार द्वारा किया जा रहा है जिससे राजनीतिक लाभ लिया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम द्वारा अभी तक वार्ड में सेनीटाइज नहीं किया गया है जोकि सुरक्षा की दृष्टि से बहुत घातक सिद्ध हो सकता है।