News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद ने वन खेल महोत्सव में भाग लिया
देहरादून। भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद् देहरादून ने 03 से 07 मार्च तक भुवनेश्वर, ओडिसा में आयोजित 25वीं अखिल भारतीय वन खेल महोत्सव 2020 में भाग लिया। भा.वा.अ.शि.प. की तरफ से विभिन्न श्रेणियों में कुल 26 प्रतिभागियों ने भारोत्तोलन, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, कैरम, ब्रिज और क्रिकेट की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। डॉ. सुरेश गैरोला, महानिदेशक, भा.वा.अ.शि.प. के उर्जस्वी नेतृत्व में प्रतिभागियों ने भारोत्तोलन, बैडमिंटन तथा लॉन टेनिस की प्रतियोगिताओं में 5 पदक (एक स्वर्ण, दो रजत, दो कांस्य) जीते और 23वां स्थान हासिल किया। कंचन देवी, उपमहानिदेशक (शिक्षा) एवं डॉ. जावेद अशरफ, वैज्ञानिक, भा.वा.अ.शि.प. दल के क्रमशः केंद्रीय अधिकारी एवं टीम प्रबंधक थे। शकील अहमद ने बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीता, मृदुल साकिया तथा डाॅ. पीएस रावत एवं एसएस पुंडीर ने क्रम भारोत्तोलन तथा बैडमिंटन में रजत पदक जीते तथा कंचन देवी, शकील अहमद तथा विष्णु ने क्रमशः लाॅन टैनिस तथा बैडमिंटन में कास्य पदक जीते।