Uttarakhand
सिंचाई विभाग की जमीन पर पक्के खोखे लगवाये जाने का विरोध, किया प्रदर्शन
देहरादून। गढ़ी कैन्ट व्यापार मण्डल द्वारा सिंचाई विभाग की जमीन पर खोखे लगवाये जाने के विरोध में आज छावनी परिषद गढ़ी कैन्ट में मुख्य अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि बीते रोज कुछ निजी कम्पनी के लोग गढ़ी बाजार में आये और उन्होने कहा कि उनको छावनी परिषद द्वारा गढ़ी कैंट चैराहे से डाकरा बाजार तक लगने वाली अनाधिकृत सब्जी मंडी के सर्वे के लिए भेजा गया है। उनके द्वारा बताया गया कि इन ठेलियों की जगह पक्के खोखे बनाये जायेगें। व्यापार मण्डल का कहना है कि हम इसका विरोध करतेे है। उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर यह अनाधिकृत सब्जी मंडी लगती है वह जमीन कैंट बोर्ड की नहीं है बल्कि सिंचाई विभाग की है।