पीएम के उपहारों की हुई नीलामी,पांच हजार की बनी पेंटिंग पांच लाख रुपये में हुई नीलाम
नई दिल्ली। पांच हजार की बनी पेंटिंग, जिसमें गीला प्लेटफार्म दिखाया गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्लेटफार्म पर दिखाई दे रहे हैं, सोमवार को यह पांच लाख रुपये में नीलाम हुई। वहीं, 40 हजार रुपये कीमत की लकड़ी की बाइक भी पांच लाख रुपये में नीलाम हुई। नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में आयोजित नीलामी में सोमवार को काफी संख्या में लोग पहुंचे।
पीएम के उपहारों की हुई नीलामी
नीलामी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों को नीलाम किया जा रहा है। इस नीलामी से जो धनराशि मिलेगी, उसे नमामि गंगे प्रोजेक्ट के लिए दिया जाएगा। सोमवार को खुली नीलामी का अंतिम दिन था। नीलामी के लिए करीब दो हजार उपहारों को रखा गया है। बाकी उपहारों की नीलामी ऑनलाइन होगी, जो मंगलवार से शुरू होगी और 31 जनवरी तक चलेगी।
एक लाख में बिकी तलवार
सोमवार को नीलामी के दौरान कई सामान ऐसे थे, जिनके लिए बोली नहीं लगी। वहीं, कई उपहारों की कीमत लोगों ने हजारों से लेकर लाखों में लगाई। दो हजार रुपये बेस प्राइज की तलवार को एक लाख रुपये में खरीदा गया। ढाई हजार रुपये की भगवान जगन्नाथ की मूर्ति को एक लाख 60 हजार रुपये में खरीदा गया।
पीएम का लिखा मोमेंटो एक लाख में बिका
नरेंद्र मोदी लिखा हुआ एक मोमेंटो जिसका बेस प्राइज तीन हजार रुपये रखा गया था, उसकी कीमत नीलामी में एक लाख रुपये तक पहुंच गई। दस हजार रुपये कीमत की स्वर्ण मंदिर की प्रतिकृति साढ़े तीन लाख रुपये में बिकी। वहीं, एक हजार रुपये की कैनवास पेंटिंग को 15 हजार में खरीदा गया। दो हजार रुपये का पंचांग 50 हजार रुपये में बिका।
बेहद खूबसूरत थी राधा-कृष्ण की मूर्ति
एक हजार रुपये की राधा कृष्ण की मूर्ति 25 हजार रुपये में और स्वच्छ भारत अभियान का मोमेंटो 37 हजार रुपये में बिका। तीन हजार रुपये की मंदिर की प्रतिकृति 30 हजार रुपये में बिकी। बैलगाड़ी का एक हजार रुपये कीमत का मोमेंटो 25 हजार रुपये में नीलाम हुआ। मां विंध्यवासिनी की फोटो, जिसकी कीमत एक हजार तय की गई थी, वह दस हजार पांच सौ रुपये में बिकी।
सभी धर्मों के विकास की तस्वीर को मिली सबसे कम कीमत
सबसे कम कीमत में सभी धर्मों का साथ सभी धर्मों का विकास की तस्वीर बिकी। इसकी कीमत एक हजार रुपये रखी गई थी और इसे एक हजार एक सौ रुपये में खरीदा गया। जिन उपहारों की बोली नहीं लगी उनमें संत महर्षि परमहंस महाराज की फोटो और स्वामी प्रणवानंद महाराज की फोटो शामिल है।