अखिलेश का सरकारी बंगला, अब खंडहर में तब्दील, नुकसान की भरपाई कौन करेगा?
लखनऊ । सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में आवंटित सरकारी बंगला, चार विक्रमादित्य मार्ग दो जून को खाली कर दिया था। शनिवार को बंगला की चाभी राज्य संपत्ति विभाग को सौंपी गई। जब राज्य संपत्ति विभाग के कर्मी बंगला में अंदर घुसे तो वह अपना माथा पकड़ कर बैठ गए।शनिवार को जब राज्य संपत्ति विभाग को बंगले की चाभी मिली तो वहां पर सभी लोग उस आलीशान बंगले की दुर्गति देखकर हैरत में थे। बंगले को भव्य स्वरूप देने में सरकार का करोड़ों रुपया खर्च हो गया था। इसकी सजावट में करोड़ों रुपया खर्च किया गया था। इसमें सुख सुविधाओं का हर इंतजाम किया गया था, लेकिन इसे खाली करते वक्त बुरी तरह से उजाड़ दिया गया है।कभी आलीशान महल की तरह दिखने वाला बंगला खंडहर की तरह दिख रहा है। अखिलेश यादव ने इसे अपने मुख्यमंत्री रहते ही बनवाया था। इसको भव्य रूप देने और साज सज्जा में दो बार में 42 करोड़ रुपये खर्च किये थे। इससे पहले 2 जून को अखिलेश अपने पूरे परिवार के साथ वीवीआईपी गेस्ट हाउस शिफ्ट में हो गए थे. बीते कई दिनों से उनका सामान सरकारी बंगले से ले जाया जा रहा था।बंगले में सिर्फ मंदिर को छोड़कर हर जगह को तहस-नहस कर दिया गया।
बंगले में लगे फ्लोर टाइल्स, मार्बल समेत कई जगह फर्श टूटी पड़ी मिली। छत और दरवाजों पर भी हथौड़ा चला है। यहां तक इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड तक को नहीं बख्शा। उसे भी उखाड़ दिया गया है। बंगले में लगे सभी एसी, टीवी, फर्नीचर, पंखे और अन्य सामान को शिफ्ट कर दिया गया है। बंगले में मौजूद जिम को भी हटा दिया गया है।भव्य बंगला अब उजड़ चुका है। इस अलीशान बंगला की फर्श के साथ ही टाइल्स भी उखाड़ दी गई है। कोई भी दीवार ऐसी नहीं थी, जिसको तोड़ा नहीं गया हो। सेंट्रली एसी इस भवन के एसी तक उखाड़े गए हैं। कहा ये भी जा रहा है कि बंगले में मौजूद स्विमिंग पूल को भी सीमेंट से ढक दिया गया है।इससे पहले लखनऊ में सरकारी बंगला खाली करने पर अखिलेश ने कहा था, ‘घर हम खाली करने के लिए तैयार हैं, लेकिन हमें समय चाहिए. क्योंकि लखनऊ में नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के पास भी घर नहीं है, न ही मेरे पास घर है. हां, घर वाले मामले से एक फायदा जरूर हुआ कि अब हम घर बनवाने लगे।’भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अखिलेश के बंगला खाली करने पर आरोप लगाते हुए कहा- ‘पूर्व मुख्यमंत्री के आलीशान लाइफस्टाइल का आज पूरी तरह पर्दाफाश हो गया है। इस तरह तो देश के उद्योगपति भी नहीं रहते. अखिलेश ने घर के एसी तक उखाड़ लिए. उन्होंने सरकारी पैसे जमकर बर्बाद किए।’क्या अखिलेश ने बंगलाखाली करने के लिये समय इसीलिये मांगा था कि वो जाते जाते बंगले को खण्डहर में तब्दील कर सके।