प्रदेश में 346 नए कोरोना मरीज मिले, तीन की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना के 346 नए मरीज मिले, जबकि तीन मरीजों की मौत हो गई। 85 कोरोना मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1925 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को देहरादून में 188, हरिद्वार में 53, नैनीताल में 40, उत्तरकाशी में 21, अल्मोड़ा में आठ, बागेश्वर में पांच, चमोली में पांच, चम्पावत में दो, पौड़ी में सात, पिथौरागढ़ में एक, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में सात, यूएस नगर में छह नए मरीज मिले।
मंगलवार को एम्स ऋषिकेश, श्रीमहंत इंद्रेश अस्पताल में एक और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में भी एक संक्रमित की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में दूसरी लहर के बाद मरने वालों की संख्या 294 पहुंच गई है। इससे पहले राज्य में एक दिन में तीन संक्रमितों की मौत के मामले 28 फरवरी को सामने आए थे। उसके बाद अब मंगलवार को एक ही दिन में तीन संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 3278 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 2558 सैंपल की रिपोर्ट आई। राज्य में संक्रण की दर मंगलवार को 12 प्रतिशत के करीब रही है। जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 94 प्रतिशत के करीब चल रही है। कोरोना के बढ़ते केसों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करें। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क का इस्तेमाल जरूरू करें।
ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को भी तिलक रोड स्थित सरकारी डाक्टर कॉलोनी में रहने वाले एक किशोर समेत पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया है। चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार ऋषिकेश में 20 जुलाई को 5 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद से संक्रमण के हर रोज नए मामले आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन फिर से जरूरी हो गया है।