News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
देहरादून से 384 लोगों को 18 बसों से विभिन्न जनपदों में भेजा गया
देहरादून। जनपद में अन्य राज्यों से आये उत्तराखण्ड राज्य के 384 व्यक्तियों को 18 बसों के माध्यम से देहरादून से स्वास्थ्य जांच (थर्मल स्क्रीनिंग) के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया, जिनमें अल्मोड़ा के 128, उत्तरकाशी के 9, पिथौरागढ के 172, बागेश्वर के 54, चम्पावत के 7, उधमसिंह नगर के 10 एवं नैनीताल के 4 व्यक्तियों को उनके जनपद भेजा गया। जनपद देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज से अन्य स्थानों को भेजे जाने वाले व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आज 482 सुरक्षा किट (2 मास्क एवं 1 साबुन) उपलब्ध कराई जा रही है। खबर लिखे जाने तक आज देहरादून जनपद से अन्य स्थानों को जाने हेतु प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष कुल 1825 पास निर्गत किये गये एवं अन्य राज्यों से देहरादून जनपद में आने हेतु 4802 पास जारी किये गये। कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत डाॅ ए.के डिमरी, एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जी.सी कण्डवाल द्वारा राज्य सूचना आयोग के 22 कार्मिकों, डेयरी (फूड अमाण्डा मिल्क)रिंग रोड के 56 कार्मिकों तथा स्पोर्टस कालेज से अन्य जनपदों को जाने वाले 72 व्यक्तियों सहित कुल 150 व्यक्त्यिों को प्रशिक्षण दिया गया। जनपद में विभिन्न विकासखण्डवार मनरेगा कार्यों के अन्तर्गत आतिथि तक 898 निर्माण कार्य प्रारम्भ किये गये, जिनमें 9955 श्रमिकों को सैनिटाईजेशन एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाते हुए उक्त कार्य में योजित कर रोजगार उपलब्ध कराया गया। प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों द्वारा जनपद में विभिन्न बैंकों से 3024 लाभार्थियों द्वारा अपने जनधन खाते से धनराशि की निकासी की गयी। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा परिचालन केन्द्र देहरादून में जन सहायता हेतु स्थापित कन्ट्रोलरूम में कुल 88 काॅल प्राप्त हुई हैं, जिसमें, ई-पास हेतु 80, राशन हेतु 6 एवं अन्य के लिए 2 काॅल प्राप्त हुई। जनपद में कोरोना वायरस से संक्रमण के प्रसार को रोके जाने के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए निबन्धन कार्यालयों में आज जन सामान्य द्वारा कुल 56 लेख पत्रों का पंजीकरण (रजिस्ट्री) कराई गयी, जिससेे 61.48 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ।