विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने प्रदेश की खुशहाली की कामना की
ऋषिकेश। नव वर्ष के प्रथम सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा एवं प्रदेश की खुशहाली के लिए ऋषिकेश के सुप्रसिद्ध वीरभद्र महादेव मंदिर, सोमेश्वर मंदिर, एवं चंद्रेश्वर महादेव मंदिर जाकर माथा टेका और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि नव वर्ष समस्त देशवासियों को मंगलकारी हो, उन्होंने कहा है कि यह नया वर्ष और अधिक क्षमता, ऊर्जा के साथ प्रदेश को विकसित करने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। अग्रवाल ने कहा है कि नकारात्मक भावनाओं को त्यागकर सकारात्मक भावना के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। और प्रदेश के विकास का संकल्प प्रत्येक व्यक्ति को लेने की जरूरत है।
उन्होंने मंदिर में आए हुए अन्य श्रद्धालुओं से भी भेंट मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा सभी के कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण निरंतर बढ़ रहा है इसलिए सुरक्षित रहने की आवश्यकता है ताकि कोरोना की इस लड़ाई को भी हरा सके। इस अवसर पर रविंद्र कश्यप, भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री सुमित पवार गणेश रावत, संदीप खुराना सहित अन्य लोग उपस्थित थे।