विकासखण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में दवाई,सेनीटाईजर,मास्क इत्यादि की किट वितरित की गयी
द्वारीखाल। आज 04-06-2021 को विकासखण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत पंचायत भवन गूमखाल, पंचायत भवन चमोलीसैण, पंचायत भवन उतिण्डा, स्वा0 केन्द्र किनसुर में कोविड-19 की महामारी की रोकथाम हेतु माननीय प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा द्वारा द हंस फाउंडेशन (The Hans Foundation) एक चैरिटेबल ट्रस्ट फंड है जिसे भारत में नॉन प्रॉफिट संगठनों के हर प्रकार की सहायता एवं दान का स्रोत प्रदान करने के लिए बनाया गया है। द हंस फाउंडेशन भारत के सबसे बड़े चैरिटेबल ट्रस्ट फंडों में से एक है। जिसके फंडों की सहायता द्वारा भारत में सैकड़ों चैरिटेबल संगठनों को वित्त पोषित किया जाता है। माताजी मंगला जी एवं पूज्य भोले जी महाराज के सहयोग से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो, प्रधानो क्षे0पं0 सदस्यों को क्षेत्र में वितरित करने हेतु मास्क, सेनेटाइजर पी0पी0 टी0 किट गाउन किट, थर्मामीटर,आक्सीमीटर, स्टीमर एवं कोविड-19 से सम्बन्धित दवाई वितरित की गई।
अपने सम्बोधन में प्रमुख जी द्वारा माता मंगला जी एवं पूज्य भोले महाराज जी का आभार व्यक्त किया कि उनके द्वारा इस महामारी में पूरे भारतवर्ष में जगह-जगह कोविड-19 की रोकथाम हेतु दवाई एवं अन्य सामाग्री आम जनता को उपलब्ध कराई जा रही है माता जी मंगला एवं भोले जी महाराज का विकास खण्ड द्वारीखाल की ओर से एक बार पुनः हार्दिक अभिनन्दन एवं धन्यवाद प्रमुख द्वारा किया गया। आशा कार्यकत्रियों प्रधान ग्राम पंचायतो क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सम्बोधन में उन्होने कोविड-19 में लगातार अच्छे कार्य करने पर बधाई दी तथा इस महामारी में सभी का सहयोग अपेक्षित है इस समय जो सामग्री वितरित की गई है उन्हें आम जन मानस तक पहुचाते हुए लोगो को विश्वास एवं उन्हें सहयोग करे। हमें कोविड़ 19 को हर हालत में हराना है आप सभी के सहयोग से हम इस महामारी में विजयी हो सकते है।
प्रमुख क्षेत्र पंचायत द्वारा विकासखण्ड के अन्तर्गत कोविड-19 की सामाग्री वितरण हेतु विकासखण्ड का भ्रमण कार्यक्रम निम्न प्रकार से तय किया है।
दिनांक 04/06/2021 पंचायत भवन गूमखाल, पंचायत भवन चमोलीसैण, पंचायत भवन उतिण्डा, स्वा0 केन्द्र किनसुर।