उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी एवं जनपद चमोली के पदाधिकारी का शिष्ट मंडल अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से मिला
देहरादून। आज दिनांक 29 जनवरी 2023 को उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी एवं जनपद चमोली के पदाधिकारी का शिष्ट मंडल दीर्घकाल से लंबित प्रधानाचार्यो की समस्याओं के संबंध में माननीय शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी से उनके आवास पर मिला । जिसमें निम्नांकित बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा के पश्चात माननीय मंत्री जी द्वारा समस्त समस्याओं के क्रमवार शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया गया तथा सचिव शिक्षा को समस्याओं के निस्तारण हेतु आवेशित किया । प्रांतीय स्तर पर लंबित समस्याओं में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य पद को अशासकीय माध्यमिक विद्यालयो में शत प्रतिशत पदोन्नति का पद बनाए जाने हेतु एवं डाउनग्रेड प्रधानाचार्य की लंबित पत्रावलियों पर शीघ्र कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया ।
विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति का शासनादेश होने के पश्चात भी अद्यतन नियुक्तियां न होने से विद्यालयों का कार्य बाधित हो रहा है अतः तत्काल चतुर्थ श्रेणी पदों पर नियुक्तियां की जाए । पूर्व की भांति तदर्थ सेवाओं का लाभ सेवानिवृत्तिक देयको में दिए जाने की मांग की गई । माध्यमिक विद्यालय में संस्था अध्यक्षों को भी 10 वर्ष की सेवा के उपरांत चयन प्रोन्नत वेतनमान अनुमन्य किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आग्रह किया गया । पर्वतीय क्षेत्रों में पलायन के कारण बंद हो रहे माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत समस्त शिक्षक प्रधानाचार्य को मंडल अथवा प्रदेश स्तर पर समायोजन के लिए विनियम संशोधन किया जाए ।
अटल आयुष्मान योजना का लाभ समस्त कार्यरत शिक्षक कर्मचारी, प्रधानाचार्य को राजकीय सेवकों की भांति अनुमन्य ने किया जाए । जूनियर हाई स्कूलों में की गई सेवाओं को क्रमोन्नत अनुदानित हाई स्कूल में पदोन्नत शिक्षक कर्मचारियों की सेवाओ को चयन प्रोन्नत वेतनमान हेतु जोड़ा जाए । राजकीय विद्यालय की भांति अशासकीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक कर्मचारियों को भी सामूहिक बीमा का लाभ नवीन योजना के अनुसार दिया जाए । 2021 तक कार्यरत पीटीए शिक्षकों को शासकीय मंडे रुपए 10000 की श्रेणी में ले जाने हेतु सचिव शिक्षा एवं निदेशक महोदय को निर्देशित किया है। उपरोक्त समस्त मांगों पर माननीय शिक्षा मंत्री जी द्वारा शीघ्र निस्तारण हेतु सचिव शिक्षा एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया तथा शीघ्र बैठक आयोजित करने के लिए आस्वस्थ किया गया। वार्ता में प्रांतीय अध्यक्ष प्रकाश चंद्र सुयाल, प्रांतीय महामंत्री अवधेश कुमार कौशिक, जिला अध्यक्ष चमोली चंदन सिंह जड़ौदा ,प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश चंद्र भट्ट, जिला मंत्री देहरादून अवतार सिंह चावला एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।