News UpdateUttarakhand
आरोग्य सेतु एप डाउनलोडिंग में हिमाचल से आगे निकला उत्तराखंड
देहरादून। विश्व में फैली कोरोना महामारी को हराने के लिए जागरूकता और सतर्कता ही एकमात्र उपाय है। कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गये आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य अधिकारी भी कर रहे हैं। आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के मामले में उत्तराखंड पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से आगे निकल गया है। .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश-वासियों को कोरोना ट्रैकर और संदिग्ध लोगों की लोकेशन जैसे अन्य बचाव वाले महत्वपूर्ण विषयों को लेकर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की सलाह अब तेजी से काम कर रही है। देहरादून के साइबर एक्सपर्ट की तरफ से जुटाए गये डाटा के अनुसार आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने मामले में उत्तराखंड पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश से आगे निकल चुका है। देहरादून साइबर एक्सपर्ट अंकुर चंद्रकांत के बताया कि आंकड़ों के मुताबिक 17 अप्रैल की शाम 6.47 तक उत्तराखंड में आरोग्य सेतु एप 2 लाख 79 हजार 983 से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया। वहीं, पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में 2 लाख 16 हजार 231 लोगों ने इस एप को डाउनलोड किया।