News UpdateUttarakhand

भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर युवा उक्रांद का धरना जारी

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ का भर्ती घोटालों की सीव बीव आईव जाँच की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन घरने का घंटाघर बडोनी की प्रतिमा में जारी है। मंगलवार को क्रमिक अनशन पर उत्तरा पंत बहुगुणा तथा कैप्टन (रिटायर) सोबन सिंह सजवाण रहें। इस अवसर पर वक्ताओं ने राज्य सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी कि उत्तराखंड भर्ती घोटालें जो व्यापम घोटालें से बड़ा घोटाला हैं। राज्य के निर्माण से ही सफ़ेदपोश नेताओं से लेकर हाकम सिंह जैसे दलाल पैसों लो लेकर भर्ती करवाते रहें है।
उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटालों के तार राज्य से बाहर जुड़े हुए हैं, अभी तक कि घोटालों में संलिप्त गिरफ्फदरियों से स्पष्ट हैं कि घोटालों कि जांच सी बी आई से करायी जाय। वक्ताओं ने कहां कि भर्ती घोटालों कि सी बी आई जाँच कि मांग व इन भर्ती घोटालों में संलिप्त अभी तक सत्ता में रहें नेताओं दलालों कि पोलखोल अभियान उक्रांद जनता के बीच जाकर जन संपर्क अभियान करेगा। इंद्रमणि बड़ोनी स्मृति मंच के संस्थापक रमेश उनियाल ने अपने संगठन की ओर से आंदोलन को समर्थन दिया है। इस अवसर पर सुनील ध्यानी, जय प्रकाश उपाध्याय, अशोक नेगी, शिव प्रसाद सेमवाल,राजेंद्र गुसाईं, विपिन रावत, दीपक रावत, दिनेश नेगी,सुरेश आर्य,बलबीर सिंह चौहान,पी एस चौहान, मोहन भंडारी, ब्रिजमोहन सजवाण, श्याम सिंह रमोला अंकित भंडारी, तारा देवी,दीपक मधवाल, आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button