News UpdateUttarakhand

उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी स्वर्ण समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयारः गिरीश डालाकोटी

विकासनगर। विकासनगर क्षेत्र में स्थित ग्राम जीवनगढ़ के वर्तमान प्रधान सारा सोहेल का पति सोहेल पाशा जो अल्पसंख्यक मोर्चा  का जिला अध्यक्ष है अपने स्वार्थ के लिए मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति के जरिए क्षेत्र में दो संप्रदायों के बीच शत्रुता एवं घृणा की भावना , धर्म एवं समुदाय के आधार से परिवर्तित करके क्षेत्र में दो संप्रदायों के बीच  नफरत और तनाव पैदा करने की चेष्टा कर रहा है।
सोहेल पाशा ने दिनांक 2 अप्रैल 2021 को क्षेत्र में कुछ लोगों के बीच अपने कुछ विचारों को प्रकट करते हुए कहा कि ’मैंने जीवनगढ़ को पंडित मुक्त कर दिया है। मैं पीठ बाजार में बोर्ड लगवा कर नमाज पढवाऊंगा’ इससे पहले भी होली दहन के समय उन्होंने इस तरह के तनाव भड़काने का काम किया था। आज स्वर्ण समाज की ओर से  विकास नगर में धरना प्रदर्शन किया गया एवं यह मांग की गई कि ऐसे  दो समुदायों  के बीच तनाव फैलाने वाले लोगों को अरेस्ट किया जाए एवं उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएद्य  स्वर्ण समाज की ओर से विकासनगर कोतवाली थाना  मैं एक ज्ञापन भी दिया गया। इस प्रदर्शन में स्वर्ण समाज की ओर से डॉ गिरिराज शर्मा,  नीरज शर्मा, अमन शर्मा,  भूपेंद्र, मधुसूदन कौशिक, प्रवीण शर्मा,  रिंकेश शर्मा,  विशेष शर्मा, अमित,  अनुज कौशिक, मुकेश शर्मा,  अंकित शर्मा, पंडित अरविंद प्रसाद, एवं श्री कृष्ण शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button