National

उन्नाव कांड : विधायक कुलदीप सेंगर 7 दिन की सीबीआइ कस्टडी रिमांड पर

लखनऊ । उन्नाव विधायक कांड की पीडि़ता के पिता की हत्या के मामले में सीबीआइ के हत्थे चढ़े भारतीय जनता पार्टी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को जांच एजेंसी ने आज कोर्ट में पेश किया। इससे पहले आज तड़के ही कुलदीप सिंह सेंगर का मेडिकल करा लिया गया है। कुलदीप सेंगर ने कोर्ट में पेश होने से पहले कहा भगवान पर भरोसा है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी विधायक को शनिवार शाम चार बजे सीबीआइ अदालत में पेश किया गया। सीबीआइ ने कोर्ट से विधायक को 14 दिन के लिए रिमांड पर देने की मांग की। सीबीआइ की इस मांग पर विधायक कुल्दीप सिंह सेंगर के वकील ने कोई विरोध नहीं किया। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें सात दिन की सीबीआइ  कस्टडी रिमांड पर भेज दिया।

उन्नाव के बांगरमऊ से भाजपा के विधायक सेंगर के कई दिनों से चल रहे हाई वोल्टेज ड्रामे का कल तड़के देश की शीर्ष जांच एजेंसी सीबीआई ने अंत कर दिया। सीबीआई ने कल तड़के सेंगर को लखनऊ के इंदिरा नगर में उनके आवास से हिरासत में लिया। नौ से दस घंटे की लंबी पूछताछ के बाद कल रात में ही गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई की टीम ने आज भी सेंगर से कई घंटे पूछताछ की। इस दौरान आज पीडि़ता से आमना-सामना कराया गया और फिर सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया। कल तड़के हिरासत में लेने के बाद सेंगर को हजरतगंज में सीबीआई के ऑफिस में लाया गया। यहां रेप के आरोपी विधायक से घंटों पूछताछ हुई। यहां से सीबीआई की एक टीम माखी थाना पूछताछ के पहुंची थी। यहां टीम ने साक्ष्य इकठ्ठा कर लोगों से पूछताछ की। सीबीआई टीम ने निलबित किये गए पुलिसकर्मियों और एसपी के साथ वहां पहले तैनात रहे कुछ पुलिसकर्मी से भी पूछताछ की। उन्नाव के इस कांड में सीबीआई की तरफ से अभी तक तीन केस दर्ज किए गए हैं। आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने गिरफ्तारी पर कहा था कि उसे सीबीआई ने गिरफ्तार नहीं किया था बल्कि पूछताछ के लिए बुलाया था। कल सीबीआई ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सेंगर से 16 घंटे की पूछताछ के बाद रात को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई आज ट्रांजिट रिमांड के लिए याचिका भी दाखिल करेगी। इस मामले में सीबीआई की तरफ से अभी तक तीन केस दर्ज किए गए हैं। इस दौरान सीबीआई ने कुलदीप सिंह सेगंर से घटनाक्रम से जुड़े ऐसे-ऐसे सवाल पूछे कि आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर कई बार असहज हुये। इस दौरान कुलदीप सिंह सेंगर को न तो किसी से मिलने दिया गया और न ही उन्हें मोबाइल का इस्तेमाल करने की इजाजत मिली। सीबीआई के चार अफसरों ने एक दर्जन से अधिक सवाल कई बार पूछे। इस बीच कल सीबीआई की टीम उन्नाव भी पहुंची। वहां पीडि़ता और उसके परिवार के लोगों से पूछताछ हुई। इसके बाद पुलिस ने माखी थाने के छह पुलिसकर्मियों को भी हिरासत में ले लिया, जिन्हें लेकर सीबीआई की टीम लखनऊ आ गई। इसके अलावा पुलिस ने एसपी, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, इलाज करने वाले डॉक्टरों से भी पूछताछ की। शासन से आदेश जारी होने के बाद कुलदीप के खिलाफ उन्नाव के माखी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 376 ,506 और पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। शासन ने इस आदेश में इस पूरे मामले की जांच सीबीआइ  से कराने की अनुशंसा की थी, जिसे एजेंसी द्वारा स्वीकार कर लिया गया था। इस आदेश में सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआइ से कराने की सिफारिश की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button