News UpdateUttarakhand

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, 10 श्रद्धालु जख्मी

चंपावत। टनकपुर थाना क्षेत्र में पूर्णागिरी मार्ग पर शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। ककराली गेट के पास टनकपुर से पूर्णागिरी जा रही तेज रफ्तार मैक्स गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी स्कूटी को टक्कर मारते हुए दो युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर मैक्स भी पलट गई, जिसमें सवार 10 लोग घायल हो गए.घटना की सूचना मिलेत ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और सबसे पहले घायलों को मैक्स से बाहर निकाला और उन्हें टनकपुर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां कुछ ही हालत गंभीर बनी हुई थीं। जिन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना सुबह करीब 10 बजे की है। मैक्स टनकपुर से पूर्णागिरी जा रही थी, तभी ककराली गेट से थोड़ा आगे जाते ही वन निगम डिपो के पास तेज रफ्तार मैक्स ने सड़क के किनारे खड़ी स्कूटी यूके03सी/3090 में टक्कर मार दी। स्कूटी पर बैठे कृष्ण कुमार (32) पुत्र स्वर्गीय पूरन राम निवासी नायकगोठ और विक्की सिंह (26) पुत्र स्वर्गीय आन सिंह निवासी बोहरागोठ को रौंद दिया। इस हादसे के बाद मैक्स का ड्राइवर घबरा गया और घटना से कुछ दूर जाते ही उसका गाड़ी से नियंत्रण हो गया और मैक्स भी बीच सड़क पर पलट गई। मैक्स में सवार दस लोग घायल हो गए। मैक्स सवार सभी लोग पूर्णागिरी माता से दर्शन करने के लिए जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया। मैक्स में अनीता पत्नी रूपचंद उम्र 35 वर्ष निवासी सिंहपुर लखनऊ, आयुष पुत्र सुरेंद्र निवासी भरसर, गुड़िया पुत्री गुड्डू निवासी जलालपुर लखनऊ, फूलमती पत्नी धनपत उम्र 45 वर्ष ग्राम सिंहपुर लखनऊ, रूपचंद पुत्र श्यामलाल उम्र 40 वर्ष निवासी लखनऊ, पुष्पा पत्नी शंकरलाल उम्र 30 वर्ष निवासी सुंदरासी बरेली, सन्नी पुत्र राम अवतार उम्र 6 वर्ष निवासी बरेली, पूनम पुत्री भीम सिंह उम्र 18 वर्ष निवासी बरेली, रामअवतार पुत्र झम्मन लाल उम्र 30 वर्ष निवासी हमीरपुर, बरेली व मधु पत्नी महेंद्र उम्र 19 वर्ष निवासी सिंहपुर लखनऊ सवार थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर सभी घायलों को 108 के माध्यम से संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर लाया गया, जहां स्कूटी में बैठे युवक कृष्ण कुमार और विक्की सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मैक्स में सवार घायलों में राम अवतार, अनीता व मधु की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। टनकपुर कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। किसी भी पक्ष की ओर से फिलहाल तहरीर नहीं दी गई है। मैक्स वाहन चालकों पर निगरानी रखी जा रही है. दोनों शवों का पंचनामा भर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button