बस के ऊपर टूटकर गिरा बिजली का तार, यात्रियों की सांसे अटकी
लंबगांव, टिहरी: उत्तरकाशी से लंबगांव छेपरधार आ रही बस के ऊपर एक बिजली का तार टूटकर गिर गया। जिस कारण बस में बैठे यात्रियों की सांसे अटक गई।
आज एक बस (यूके07सी- 8015) उत्तरकाशी से छेपरधार आ रही थी। लंबगांव को-आपरेटिव बैंक के पास बस के ऊपर बिजली के तार गिर गया। तार के बस से टकराते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में वे बस से उतरने लगे। व्यापारियों ने इसकी सूचना ऊर्जा निगम को दी। इस पर अवर अभियंता लक्ष्मी प्रसाद नौटियाल मौके पर पहुंचे और विद्युत तार को वहां से हटवाया।
क्षेत्र पंचायत सदस्य मनमोद रावत, संतीश रांगड़, जिपं सदस्य उदय रावत का कहना है कि विभाग को इस बारे में जानकारी होने के बावजूद भी लापरवाह बना हुआ है। यदि विद्युत तार इंसुलेटिड नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस में 20 से अधिक सवारियां थी। अवर अभियंता लक्ष्मी प्रसाद नौटियाल ने बातया कि इस लाइन को दुरूस्त कर दिया जाएगा।