News UpdateUttarakhand
मस्जिद में नमाज पढ़ने के मामले में मौलवी समेत तीन पर मुकदमा
रुद्रपुर। मौलवी समेत तीन लोगों को मस्जिद में नमाज पढ़ने का प्लान बनाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने मौलवी को चोरी छिपे बॉर्डर पार कर मस्जिद में आने और अन्य दो लोगों को मौलवी को बुलाने के मामले में हिरासत में लिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज किया है। मौलवी को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि स्थानीय लोगों ने उत्तर प्रदेश से मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए एक मौलवी को बुलाया है। इसके बाद बगवाड़ा चैकी पुलिस हरकत में आई। लोगों ने पुलिस को बताया कि एक मौलवी चोरी-छिपे यूपी से मलसी गांव के रास्ते घुसकर भमरौला की मस्जिद की ओर आता दिखाई दिया है। इसके बाद टीम ने मौलवी की खोजबीन शुरू की। पूछताछ करने पर मौलवी को गांव में प्रवेश कराने के मामले में ग्राम प्रधान और एक अन्य स्थानीय युवक की संलिप्तता पाई गई। पुलिस ने खोजबीन कर मौलवी रईस हसन को ड्रम फैक्ट्री के पास से हिरासत में लिया। पूछताछ में मौलवी ने बताया कि उसे मस्जिद में नमाज पढ़ने के बुलाया गया था। पुलिस ने मौलवी को लॉकडाउन का उल्लंघन कर गांव में घुसने और ग्राम प्रधान जियाउर रहमानस व सारिक खान को मौलवी की मदद करने पर धारा 188, 269, 270, आईपीसी 51, आपदा प्रबंधन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया।