News UpdateUttarakhand

जोनल एवं सैक्टर अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराते हेतु कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हिमालय संस्कृति कला केन्द्र निम्बूवाला देहरादून में जोनल एवं सैक्टर अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने उपस्थित कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए कोई स्थान नही है। एक त्रुटि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया पर सवाल उठाती है, इसके लिए आवश्यक है जो प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिखाया जा रहा है उसका अक्षरशः अनुपालन किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने डॉक मतपत्र सुविधा स्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी कार्मिक स्वीप झरना कमठान ने कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए निर्वाचन के दौरान बरती जाने वाली सावधानी, दायित्वों रिर्पोटिंग की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर अपर मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम बीर सिंह बुदियाल, मास्टर ट्रेनर निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, सहायक नोडल प्रशिक्षण डॉ मनीष बिष्ट एवं गिरीश थपलियाल, संदीप वर्मा सहित सहायक रिर्टर्निंग अधिकारी धर्मपुर शेलन्द्र नेगी, विकासनगर विनोद कुमार कार्मिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button