News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

दून में 50 वार्डों में सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया 

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि कि मुख्यमंत्री के दिये गये निर्देशों के अनुसार  कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु जनपद में किये गये लाॅक डाउन के दृष्टिगत नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 संक्रमण एवं डेंगू मलेरिया से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थलों, वार्ड सड़क, गली, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, आवासीय क्षत्रों में नगर निगम द्वारा नियमित रूप से सेनिटाइजेशन किया जा रहा है।  100 वार्डों में विस्तृत सैनिटाईजेशन के कार्य के अन्तर्गत आज शेष 50 वार्डों में सैनिटाईजेशन का कार्य किया गया, जिसमें 50 ट्रैक्टरध्टैंकर के माध्यम से शहर के मुख्यमार्गों एवं वार्डो (रान्झावाला, ननूरखेड़ा, लाडपुर, नेहरूग्राम, डोभाल चैक, रायपुर, मोहकमपुर, चकतुनवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा, नथुवावाला, राजीव नगर, अजबपुर, माता मन्दिर रोड, चन्द्र सिहं गढ़वाली, शाहनगर, धर्मपुर, नेहरू कालोनी, डिफैन्स कालोनी, देहराखास, विद्या विहार, ब्रहमपुरी, लोहियानगर, निरंजनुपर, माजरा, टर्नर रोड, भारूवाला, दीपनगर, केदारपुर, बंजारावाला, मोथरोवाला, मोहब्बेवाला, नवादा, इन्द्रानगर, सीमाद्वार, कांवली, सेवलाकला, पित्थूवाला, मेहंूवाला, हरभजवाला, चन्द्रवनी, आरकेडिया प्रथम, आरकेडिया द्वितीय, अधोईवाला, गुजराड़ा मानसिहं, डांडा लखौड़, आमवाला तरला) में लगभग- 3.15 लाख लीटर सैनिटाईजर साॅल्यूशन का छिड़काव किया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में समस्त तहसील क्षेत्रान्तर्गत एवं  बनाये गये क्वारेंटीन सेन्टरों में भी सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया।
आज नगर निगम ऋषिकेश,  क्षेत्रान्तर्गत 20 वार्ड को  5 जोन में बांट कर नगर निगम ऋषिकेश के 2 टैंकर, जल संस्थान के 1 टैंकर, अग्निशमन के 1 टैंकर कुल 4 वाहनों, के माध्यम से 400 ली0 सैनिटाईजर साॅल्यूशन का छिड़काव किया गया। नगर पालिका परिषद डोईवाला घ्क्षेत्रान्तर्गत 20 वार्डो में 15 छोटी स्पे्र मशीन, 2 बड़ी स्पे्र मशीन,  के माध्यम से सेनिटाइजेशन का कार्य किया। इसी क्रम में विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका विकासनगर  क्षेत्र में 1 बड़े टैंकर एवं 8 स्पे्र मशीन बैटरीध्मोटर चालित से सेनिटाईजेशन का कार्य किया गया। इसी क्रम में चकराता, मसूरी, हरबर्टपुर, नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत सोडियम हाईपोक्लोराइड, से सेनिटाइजेशन किया गया।  जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए देहरादून नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत शनिवार एवं रविवार को किये गये लाॅक डाउन को सफल बनाने हेतु जनमानस द्वारा किये गये अभूतपूर्व सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। वायु सेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे प्रवासी 217 व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में प्रशासन द्वारा अधिग्रहित विभिन्न होटल में संस्थागत क्वारेंटीन किया गया है। इसी प्रकार जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 328 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। आज देहरादून रेलवे स्टेशन पर काठ गोदाम से 59 व्यक्ति पंहुचे,  तथा देहरादून से काठगोदाम हेतु  76,  एवं देहरादून से नई दिल्ली हेतु  240 व्यक्ति गये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button