News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
कार्यशाला में सफल व्यवसायी बनने के गुर बताए गए
विकासनगर। छात्र-छात्राओं का एन्टेरप्रेनरशिप के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से एसबी कालेज आॅफ एजुकेशन विकासनगर में फोरेवर लिविंग प्रोडक्ट्स की तरफ से कार्यशाला का आयोजन किया गया। कंपनी की तरफ से जसप्रीत सिंह तथा विकास बहल ने छात्र-छात्राओं को एक सफल व्यवसायी बनने के बारे में विस्तार से बताया। छात्र-छात्राओं ने भविष्य में एक सफल व्यवसायी बनने के लिए कई प्रश्न भी पूछे जिनका विकास बहल ने विस्तारपूर्वक जवाब दिया। वहीं जसप्रीत सिंह ने जैविक खाद्य पदार्थों के सेवन से होने वाले फायदे के बारे मे बताया। इस मौके पर प्राचार्या डा. दीप्ति सजवाण, उपप्राचार्या सुधा वर्मा, विभागाध्यक्ष मनोज असवाल, महिपाल सिंह नेगी, प्रवक्ता तुलिका गर्ग, शिवांशी बग्गा, प्रियंका कौशिक, अमित सैनी तथा छात्र-छात्राओं में दीक्षा, गौरव, शाहरूख, सचिन वर्मा, सागर, रीतू, शानू, स्वाति, दीपिका, रूचिका, नंदलाल आदि मौजूद रहे।