News UpdateUttarakhand

भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा आने से मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त

पिथौरागढ़। मानसून आने के बाद पिथौरागढ़ में जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है। पहाड़ों से गिर रहे बोल्डर और मलबा आने से लोग दहशत के साए में जीने को मजबूर है। बारिश से टनकपुर तवाघाट एनएच के तपोवन के एनएचपीसी गेट के पास खोतिला में घर के ऊपर भारी बोल्डर और मलबा आने से घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान भवन स्वामी घर के अंदर सोए हुए थे। जैसे ही उन्हें आभास हुआ वह तुंरत घर से बाहर की ओर दौड़े। वहीं दूसरी तरफ तवाघाट लिपुलेख सड़क के पेलसती झरने के पास एक जेई दलदल में फंस गए। एक घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका।
लगातार जारी बारिश से टनकपुर तवाघाट में चिंतामणि भट्ट का आठ कमरे का घर क्षतिग्रस्त हो गया।। बोल्डर आने की आवाज सुनाई देने पर उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। भवन स्वामी ने बताया की भवन के दूसरे कमरे में दुकान खोलकर अपनी आजीविका चलाते है। उन्होंने सड़क कटिंग कर रही कार्यदायी संस्था हिलवेज पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि कई बार हिलवेज कंपनी के अधिकारी को सड़क पर लटके बोल्डर और मलबा हटाने का निवेदन किया था, जिसपर कोई कार्यवाही नहीं होने से आज वे बेघर हो गए है।
पीड़ित के पिता प्रेम बल्लभ और कनिष्ठ प्रमुख भूपाल बहादुर उपजिलाधिकारी दिवेश शाशनी को ज्ञापन देकर नुकसान का पूर्ति हिलवेज कंपनी से देने की मांग की है। घटना की सूचना मिलने पर राजस्व निरीक्षक विनोद कुमार मौके में पहुंचकर नुकसान का आकलन करने पहुंचे।
बारिश के कारण टनकपुर तवाघाट एनएच के तपोवन में बोल्डर और मलवा आने से दोनो और दर्जनों वाहन और ग्रामीण फंसे है।
स्थानीय ग्रामीणों ने हिलवेज की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बलुवाकोट से तवाघाट सड़क कटिंग के कारण नयाबस्ती, गोठी, दोबाट में आए दिन सड़क बंद होने से लोगों को कई दिक्कते आ रही है।
वहीं तवाघाट लिपुलेख सड़क के पेलसती झरने के पास एक जेई दलदल में फंस गए। एक घंटे की जदोजहद के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका।
यूथ फोरम अध्यक्ष हरीश सिंह कुटियाल ने बताया की पेलसती में पिछले एक सप्ताह पूर्व से सड़क बंद है। वहीं कल रात की बारिश के कारण छकंन, मलघाट, वर्तीघाट, और गस्कू में सड़क बंद होने से दोनो और दर्जनों वाहन और ग्रामीण फंसे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button