नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
देहरादून। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की देहरादून शाखा का आज प्रेक्षागृह इन्दर रोड पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए भविष्य ने पत्रकारांे की छवि, दिशा एवं दशा पर विचार किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए डॉ एस० फारूख ने पत्रकारो से आहावान किया कि वर्तमान परिपेक्ष में अपनी जिम्मेदारियो को देखते हुए एक सेतू के रूप में कार्य करे एवं पत्रकारिता का एक स्वच्छ प्रतिबिम्ब समाज के सम्मुख प्रस्तुत करे। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एन0यू0जे0आई) के मुख्य संरक्षक के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार और ब्रहमदत्त शर्मा ने कहा कि पत्रकारों की जायज समस्याओं और लंबित समस्त प्रकरणों पर लगातार सरकार से हो रही वार्ता के उपरांत फरवरी माह के अंत अथवा मार्च के प्रथम सप्ताह तक बहुत सारे मुद्दों का निस्तारण होने की आशा है। शर्मा ने संगठन को मजबूत करने का आह्वान करते हुए कार्यकारिणी के सभी सदस्यों से अनुरोध किया की नियमित रूप से बैठकों के द्वारा पत्रकारों को इसके साथ जोड़ते हुए उनकी समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर कराने में अपना सहयोग प्रदान करें ।
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व संगठन के पूर्व प्रांतीय महामंत्री सुशील त्यागी ने कहा कि जिस प्रकार पूरी तन्मयता से पूर्व में समाचार पत्रों के मान्यता का प्रकरण का ब्रह्मदत्त शर्मा के नेतृत्व में निस्तारण हुआ था उसी तर्ज पर अब नए प्रकरण भी शीघ्र सुलझाए जाएंगे संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष हर्ष निधि शर्मा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा पत्रकारिता के दायित्व को निभाते हुए हम जन सरोकारों के मुद्दे भी पूरी दृढ़ता के साथ उठाएंगे और समाज में एक सजग प्रहरी के रूप में कार्य करेंगे विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सेठी ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि मैं संगठन के हर कार्य में तन मन धन से सभी सम्मानित सदस्यों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा। विशिष्ट अतिथि केशव पचैरी सागर ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि मैं संगठन एवम समाज उत्थान के लिए हमेशा ही अग्रसर रहता हू तथा जब भी समाज एव संगठन को मेरी आवश्यकता होगी तो मैं सदैव तत्पर रहूंगा। विशिष्ट अतिथि रवि अरोडा ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि पत्रकारो को अपने उपर विश्वास रखना चाहिए इस अवसर पर उन्होने पत्रकारो को अपनी गुणवत्ता बनाये रखने पर जोर दिया जब भी समाज एव संगठन को मेरी आवश्यकता होगी तो मै सदैव तत्पर रहूंगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार छाबड़ा के नेतृत्व एवम सानिध्य में अपना पूर्वर्ती संगठन छोड़ते हुए आज पने 48 साथियों के साथ नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एन0यू0जे0आई) को ज्वाइन किया है राजकुमार छाबड़ा जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मै तथा मेरे समस्त सहयोगी पत्रकार समाज के हितो को सर्वेपरि मानते है जिसकी वजह से भारत के सबसे बड़े एवं पुराने विश्वस्तरीय संगठन को अपने अन्य पुराने संगठन ध् संस्था को छोड़कर आज एनयूजेआई को अपने सहयोगियों के साथ ज्वाईन कर रहा हूँ और यह मेरी एक तरह की घर वापसी है। राजकुमार छाबड़ा पुराने संगठन में प्रदेश कोषाध्यक्ष के पद पर थे व संस्थापक सदस्यों में भी थे इनके साथ पूर्व संगठन से अन्य सस्थापक सदस्यगण हर्ष निधि शर्मा, रवि अरोडा, व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य, शैलेन्द्र सिंह (पूर्व जिलाध्यक्ष ) एंव, प्रेमलता भरतरी (पूर्व उपाध्यक्ष) अपनी पूरी महिला मण्डल मीनाक्षी कश्यप, दीप शिखा मदान तनूजा बिष्ठ रीटा बधानी पूनम अग्रवाल, अमर जीत कौर, राधिका बजाज आदि ने सदस्या ग्रहण की। बालेश गुप्ता वीर सिंह चैहान, हरीश नौटियाल जिला कोषाध्यक्ष, जय ओबराय, हिमान्शु छाबडा, अंकित कश्यप, विरेन्द्र सिंह तरूण सिंह आशीष नेगी वरुण छाबडा सरदार हरदीप सिंह, सरदार हरप्रीत सिंह, आकाश कश्यप हर्ष अग्रवाल, राजेश गुप्ता नवीन टुटेजा मनोज रजन हर्ष अग्रवाल, सुमित मनोज रजन, शान मियां खान एवं सिकन्दर मसूरी क्षेत्र से वरूण राठी राजेश सिंह सरदार करण सिंह, निशान भारती, नवीन घिल्डियाल, अरूण सिंह आदि सम्मिलित हुए। राजकुमार छाबड़ा ने कहा कि मेरे कुछ अन्य सहयोगी भी पुराने संगठन ध् संस्था को छोडकर 50 से 60 वरिष्ठ पत्रकार शीघ्र अतिशीघ्र एनयूजेआई की सदस्यता ग्रहण करेगे जिससे पत्रकारों को उनकी समस्या का सुदृढ रूप से निदान किया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के अध्यक्ष राजू वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते अगली हुए बैठक का शीघ्र आयोजन की तिथि घोषित करने की घोषणा की कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अमन कण्डेरा ने किया। जिला सचिव शुभम ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य दीपक नेगी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में सर्वसम्मति यह भी निर्णय पारित हुआ कि होली मिलन कार्यक्रम 26 फरवरी 2023 को पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाएगा।