News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट

ऊबर ने अधिकृत केन्द्रों पर टीकाकरण के लिए अब तक 60,000 मुफ्त राइड्स उपलब्ध कराई

-बुजुर्गों के टीकाकरण के लिए हेल्पऐज इंडिया को उपलब्ध कराएगा 25000 और मुफ्त राइड्स

देहरादून। ऊबर ने घोषणा की है कि देश भर में राइडर सरकारी एवं निजी अस्पतालों के अधिकृत केन्द्रों में टीकाकरण के लिए 60,000 से अधिक मुफ्त राइड्स का लाभ उठा चुके हैं। इन मुफ्त राइड्स में से 86 फीसदी राइड्स का उपयोग दिल्ली-एनसीआर में किया गया है, जिससे ड्राइवरों को भी आय कमाने के नए अवसर मिले हैं।
भारत के विशाल टीकाकरण अभियान को समर्थन प्रदान करने की प्रतिबद्धता को जारी रखते हुए ऊबर ने आज अग्रणी राष्ट्रीय एनजीओ हेल्पऐज इंडिया के साथ साझेदारी का ऐलान भी किया, इस साझेदारी के माध्यम से वंचित समुदायों के बुजुर्गों को सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस साझेदारी के जरिए ऊबर आने वाले महीनों में 19 शहरों में संवेदनशील एवं वंचित बुजुर्गों को नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर से आने-जाने के लिए 25000 मुफ्त राइड्स उपलब्ध कराएगा। इन शहरों में दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, अहमदाबाद, भोपाल, चण्डीगढ़, हैदराबाद, कोची, कोलकाता, लखनऊ, भुवनेश्वर, देहरादून, जयपुर, विजयवाड़ा, विशाखापटनम, मैंगलोर, इंदौर और जोधपुर शामिल हैं। ऊबर के प्रयासों के बारे में बात करते हुए प्रभजीत सिंह, प्रेजीडेन्ट, ऊबर इंडिया एवं साउथ एशिया ने कहा, ‘‘यह देखकर खुशी होती है कि सुरक्षा के प्रति सजग भारतीय अब तक 60,000 मुफ्त राइड्स का उपयोग कर चुके हैं, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इन सेवाओं का लाभ उठाएं ताकि हम सब एक साथ मिलकर कोविड की इस नई लहर को रोक सकें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button