News UpdateUttarakhand

राज्य आउटरीच कमेटी प्रदेश में कांग्रेस गतिविधियां और तेज करेंगीः धीरेंद्र प्रताप 

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि कांग्रेस की महत्वपूर्ण आउटरीच कमेटी राज्य भर में अपना जनसंपर्क अभियान तेज करेगी। वे आज कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव द्वारा यहां एक स्थानीय होटल में आयोजित एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता राज्य कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने की। धीरेंद्र प्रताप ने इस मौके पर कहा कि कांग्रेस की परिवर्तन राज्य यात्रा ने राज्य में भाजपा की चूले हिला दी है और कल से हरिद्वार में शुरू होने वाली यात्रा भाजपा की नींद हराम कर देगी।
 उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों कर्मचारियों आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से लेकर सिडकुल के तमाम कर्मचारी संगठनों असंगठित क्षेत्र के कामगारों को कांग्रेस संगठित कर रही है और इसी तरह राज्य के अन्य जनपदों में भी कांग्रेस पार्टी को संगठित किया जा रहा है। उन्होंने हाल में मुख्यमंत्री द्वारा राज्य आंदोलनकारियों के आश्रितों को पेंशन दिए जाने आंदोलनकारियों के चिन्हिकरण को जल्द शुरू किए जाने जैसी घोषणा को बिना आर्थिक आधार दिए जाने और बिना शासनादेश जारी करने की आलोचना करते हुए मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री राज्य की जनता को झूठे आश्वासन देकर झूठी वाहवाही लूटने की कोशिश ना करें क्योंकि जो भी वह घोषणा कर रहे हैं ना तो उनको कोई आर्थिक आधार है और ना ही इस संबंध में शासन की ओर से शासनादेश जारी हो रहे हैं। प्रताप ने आज गंगा आरती में शामिल होने के बाद कहा कि राज्य में भाजपा के राज में पाप बढ़ाए है और निश्चित ही भाजपा को 2022 के चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ेगा।
 इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत पार्टी के प्रमुख नेता  और सांसद प्रदीप टम्टा आदि अनेक नेता मौजूद थे। गंगा आरती में पार्टी के हजारों लोगों ने भाग लिया जिसमें सतपाल ब्रह्मचारी संजय पालीवाल संजीव चौधरी पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल  ईदू  मान कांग्रेस महामंत्री विजय सारस्वत समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। धीरेंद्र प्रताप बाद में पवित्र हर की पैड़ी पर रुक कर राज्य आंदोलन के महान नेता स्वर्गीय जेपी पांडे वह अपने पुरखों की याद में पुष्पांजलि अर्पित की और मां गंगा में दीपदान कर दिवंगत आत्माओं को दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button