News UpdateUttarakhand

डीजीपी ने ली मेला नियंत्रण भवन में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक

हरिद्वार। उत्तराखंड के नए पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार आज हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने मेला नियंत्रण भवन में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की एक बैठक ली, बैठक के बाद डीजीपी अभिनव कुमार पत्रकारों से रूबरू हुए और अपनी प्राथमिकताओ को पत्रकारों के साथ साझा किया।
इस दौरान पत्रकारों की सुरक्षा के सवाल पर डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि पत्रकार समाज का एक अभिन्न अंग है, लोकतंत्र में पत्रकारों की बहुत अहम भूमिका है। उन्होने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के मुद्दे पर हमारी पुलिस पूरी तरह से सजग रहेगी, कोई पत्रकारों से जुड़ा मामला आने पर उसका त्वरित समाधान किया जाएगा। विदित हो कि उत्तराखण्ड राज्य के कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार अभिनव कुमार द्वारा बीते वीरवार को लिया गया था। जिनकी छवि एक तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी के रूप मे जानी जाती है। बताया जाता है कि जब वह हरिद्वार एसएसपी के रूप में तैनात थे तो उन्होने वहंा अपराध पर पूरी तरह अकुंश लगाया हुआ था और जिनका खौफ बदमाशों के सर चढ़कर बोलता था।

Related Articles

Back to top button