श्रीनगर में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त गश्ती पार्टी पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से किया हमला, हमले में 6 जवान घायल
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद आतंकी बौखला गए हैं। श्रीनगर के करन नगर इलाके में शनिवार को सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त गश्ती पार्टी पर आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया। इस हमले 6 जवान घायल हो गए हैं। घायल जावनों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। जैसे ही आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया, सीआरपीएफ जवानों ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षाबलों ने करन नगर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है, साथ इलाके की पूरी तरह से नाकेबंदी कर ली है।
आतंकियों पर घोषित किए इनाम सेना ने आतंकियों के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज कर दिया है। हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी हरुन वानी को जिंदा या मुर्दा पकड़ने के लिए डोडा पुलिस ने 15 लाख रुपये की घोषणा की है। वहीं किश्तवाड़ पुलिस ने जिले में बचे तीन आतंकियों पर 30 लाख का इनाम घोषित किया है।
हताश आतंकी सेब उत्पादक, व्यापारियों पर कर रहे हैं हमला पिछले दिनों आतंकियों ने कश्मीर में स्थानीय सेब उत्पादकों को फसल उतारने और उसके निर्यात से दूर रहने का फरमान सुना रखा है। बावजूद इसके स्थानीय किसान फसल मंडियों में पहुंचा रहे हैं। करीब छह लाख मीट्रिक टन सेब कश्मीर से बाहर निर्यात किया जा चुका है। इससे हताश आतंकियों ने वादी में सेब उत्पादकों के साथ मारपीट करने के अलावा तीन अन्य राज्यों के ट्रक चालकों की हत्या और एक सेब व्यापारी को भी मौत के घाट उतारा है। आतंकी हमलों में एक ट्रक चालक और एक सेब व्यापारी जख्मी भी हुआ है।आतंकियों ने पिछले वीरवार को ही शोपियां के चित्रीगाम इलाके में दो ट्रक चालकों की हत्या कर दी थी। पुलिस, सेना व केंद्रीय अर्धसैनिकबलों की संयुक्त टुकड़ियों को दक्षिण कश्मीर के विभिन्न इलाकों में तलाशी अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है।