श्रीमती राधिका झा ने मुख्यमंत्री से भेंट कर पिटकुल की लाभांश राशि के रूप में रू0 4,02,79,995-/(चार करोड़ दो लाख उनासी हजार नौ सौ पिच्चानवे रूपये) की धनराशि का चैक भेंट किया
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शुक्रवार को अध्यक्ष पिटकुल एवं सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा ने भेंट कर पिटकुल की लाभांश राशि के रूप में रू0 4,02,79,995-/(चार करोड़ दो लाख उनासी हजार नौ सौ पिच्चानवे रूपये) की धनराशि का चैक भेंट किया।
अध्यक्ष पिटकुल एवं सचिव ऊर्जा श्रीमती राधिका झा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के सापेक्ष वित्तीय वर्ष 2018-19 में पिटकुल का शुद्ध लाभ रू0 24.62 करोड़ से बढ़कर रू0 62.46 करोड़ रहा है, जो कि प्रदेश में ऊर्जा क्षेत्र की तीनों निगमों में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि गठन के बाद पिटकुल द्वारा दूसरी बार राज्य सरकार को लाभांश दिया गया।
प्रबन्ध निदेशक श्री संदीप सिंघल ने बताया कि परिश्रमी एवं कर्तव्यनिष्ठ कार्मिकों के योगदान से प्रदेश में पारेषण हानियॉ 1.27 प्रतिशत के निम्न स्तर पर लाने में सफलता पाई है एवं पारेषण तंत्र की उपलब्धता भी 99.39 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर पहुँची है। इस अवसर पर पिटकुल के निदेशक मण्डल से निदेशक श्री आशीष कुमार, श्री अमिताभ मैत्रा एवं श्री अनिल कुमार उपस्थित थे।