श्री मंहत सेवा दास महाराज का 39 वां स्मृति दिवस मनाया गया
हरिद्वार। आज चण्डींघाट स्थित श्री सिद्ध बली हनुमान मंदिर मे साकेत वासी श्री मंहत सेवा दास महाराज का 39 वां स्मृति दिवस मनाया गया! कार्यक्रम में श्री रामानंदिय श्री बैष्णव मंडल के संत मंहतो ने भाग लिया! इस अवसर पर रामानंद समृदाय के निर्मोही अखाड़े के सचिव मंहत गोविन्द दास महाराज ने कहा मंहत सेवा दास एक बहुत ही उच्च कोटि के संत थे! जिन्होंने हरिद्वार स्थित चण्डी घाट पर सिद्दबल्ली हनुमान मंदिर की स्थापना की तथा एक भव्य आश्रम इस चण्डीश्रैत्र के निर्जन को आवाद कर दिया! इस अवसर पर बैष्णव शक्ति पीठ भोपतवाला के मंहत दुर्गा दास महाराज ने कहा साकेत वासी मंहत सेवा दास महाराज के द्वारा कोटद्वार के सिद्दबल्ली आश्रम का भी संचालन किया जाता रहा है! इसके अलावा सेवा दास महाराज ने हिमाचल के नाहन में भी हनुमान मंदिर की स्थापना की गई है।
इन संस्थाओं को साकेत वासी सेवा दास महाराज के शिष्यो द्वारा परम्परागत तरिके से संचालित किया जा रहा है! जिसके लिए उनके सभी शिष्य बधाई के पात्र है! इस अवसर पर रामानंद समृदाय के शीर्ष संत बाबा हठयोगी महाराज ने भी अपनी शुभकामनायें सिद्दबल्ली हनुमान मंदिर की संचालिका मंहत गंगा दासी महाराज को दी तथा मंहत सेवा दास महाराज की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर बाबा हठयोगी महाराज ने कहा रामानंद समृदाय के सभी संत मंहतो को एकजुट होकर तथा एकदुसरे के साथ सहयोग देना चाहिए! क्योंकि आश्रम अखाडो में संचालित करने मे क ई बार अनेक प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पडता है! हठयोगी महाराज ने सुझाव दिया कि हमे अपने आश्रमो के साइनबोर्ड पर अपने सम्बंधित अखाडो के नाम भी लिखने चाहिए! ताकी आजकल अनेक प्रकार के कुलिषित लोग आश्रम अखाडो पर अपनी नजर जमाये रखते हैं! जिसके लिए हमे एक दूसरे का सहयोग व अखाडो का प्रभाव ऐसे लोगों पर डाला जा सकता है! ताकी ऐसे लोग कुछ भी करने से पहले सीचें कार्यक्रम के अंत मे आये सभी संत मंहतो का धन्यवाद करते हुए! संत माता गंगा दासी ने कहा हमारे गुरु साकेत वासी श्री सेवा दास महाराज द्वारा हिमाचल के नाहन में भी हनुमान मंदिर व विशाल आश्रम की की गई थी! जिसका संचालन हमारी गुरु बहन द्वारा किया जा रहा है! तथा कोटद्वार के सिद्दबल्ली हनुमान मंदिर भी हमारे गुरु द्वारा किया जाता रहा है! इस अवसर पर श्री रामानंदिय श्री बैष्णव मंडल के अध्यक्ष व महामंत्री सूरज दास महाराज तथा मण्डल की कोषाध्यक्ष संत माता रंजना माता द्वारा ब्रह्म लीन मंहत सेवा दास महाराज की प्रतिमा पर पुष्पहार व पुष्पांजलि अर्पित की गई! इस अवसर पर मंहत हितेश दास, मंहत दिनेश दास कोतवाल धर्मदास, प्राचीन सिद्ध हनुमान मंदिर संराह हिमाचल के मंहत परमेश्वर दास, अधिकारी, धीरज दास, टृस्टी अर्जुन सैनी, अभिषेक शर्मा, महामंण्लैश्वर प्रैमदास, ( रामानंद आश्रम) सुदर्शन आश्रम के मंहत रघुवीर दास, नन्ही माँ आश्रम के मंहत नारायण दास पटवारी, मंहत जानकी दास, मंहत रघुनाथ दास, मंहत प्रमोद दास, मंहत प्रबोददास, मंहत शम्भूदास, दिनेश जोशी, आदि मंहत उपस्थित थे।