Uttarakhand

एटीएम के अंदर पैसा निकालने वाले व्यक्तियों को ठगी का शिकार बनाने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

देहरादून। दिनांक 23 मई 2020 को वादिनी श्रीमती रिंकी के द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि धर्मपुर के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसे निकालने के दौरान वहाँ खड़े एक शातिर व्यक्ति द्वारा उन्हें बातों में उलझा कर उनका एटीएम चेंज कर बाद में उनके खाते से कुल ₹ 35500/- निकाल लिये।  वादिनी की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या *178 /2020 धारा 406/420* भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
  उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम प्रयासरत थी एवं संबंधित घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज कलेक्ट किए गए,  इसी दौरान दिनांक 23 जून 2020 को इसी प्रकार की घटना के संबंध में बालेश्वर पाल निवासी तेज बहादुर रोड द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई की फव्वारा चौक के पास इंडसइंड बैंक में जब वह एटीएम से पैसा निकाल रहे थे, तब एटीएम मशीन के अंदर उनका एटीएम कार्ड फस गया, इस दौरान वहां खड़े एक व्यक्ति ने उनके कार्ड को बाहर निकाला लेकिन बाद में देखा कि उनका कार्ड चेंज हो गया है तथा उनके खाते से कुल ₹14500 किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल दिए गए हैं।  शिकायतकर्ता बालेश्वर पाल की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या *212 /2020 धारा 406 420 बनाम* अज्ञात पंजीकृत किया गया।
 इसी प्रकार की घटना थाना बसंत बिहार एरिया में भी होना पता चला, जहां पर भी एटीएम बदल कर धोखे से पैसे निकालने के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ है।
उपरोक्त सभी घटनाओं से संबंधित मुकदमों में अनावरण के लिए पुलिस टीम नियुक्त की गई।  गठित टीम द्वारा दोनों स्थानों के सीसीटीवी फुटेज को मिलान किया, घटना में एक ही व्यक्ति के होने के संबंध में सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ।  उक्त व्यक्ति के संबंध में शहर से कई फुटेज  संकलित किए गए एवं इस प्रकार के एटीएम चेंज गिरोह के पुराने अपराधियों को सत्यापित किया गया तथा उनकी गतिविधियों पर सर्विलांस के माध्यम से सतर्क दृष्टि रखी गयी।
पुलिस टीम घटना के अनावरण में प्रयासरत थी, विगत कई दिनों की मेहनत एवं कई साक्ष्यों के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस टीम द्वारा  दिनांक 25 जून 2020 को घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त मनोज शर्मा को बंजारावाला क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा उपरोक्त तीनो  घटनाओं को अंजाम दिया गया था। उक्त व्यक्ति एक शातिर अपराधी है, जिसके द्वारा पूर्व में इस तरह की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
*गिरफ्तार व्यक्ति का नाम*
 *मनोज कुमार शर्मा पुत्र हरि चंद शर्मा हाल निवासी गोकुलधाम बंजारावाला, थाना पटेलनगर, देहरादून मूल निवासी शिव विहार, करावल नगर, थाना करावल नगर, दिल्ली, उम्र 32 वर्ष।*
 *बरामदगी का विवरण*
1- 01 ATM कार्ड व 12000 रुपये नकद सम्बन्धित मु0अ0स0- 178/20 धारा 420/379/411 भादवि थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून
2- 01 ATM कार्ड व 10000 रुपये नकद सम्बन्धित मु0अ0स0- 212/20 धारा 420/379/411 भादवि थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
3- 01 ATM कार्ड व 3000 रुपये नकद सम्बन्धित मु0अ0स0 55/20 धारा 420/379/411 भादवि थाना बसंत विहार देहरादून
4-  विभिन्न बैंकों के कुल 60 (sixty) एटीएम कार्ड
05- घटना में प्रयुक्त स्कूटी
 *गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ का विवरण एवं अपराधिक पृष्ठभूमि*
अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि मैँ मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं तथा पिछले एक वर्ष से यहां देहरादून में रह रहा हूं। आप ने जो स्कूटी मुझसे बरामद की है, मैं उस स्कूटी से आसपास के ATM पर जाकर रैकी कर ATM में जाने वाले बुजुर्गों और महिलाओं से मदद किये जाने का बहाना बनाकर उनसे उनका ATM पासवर्ड पता कर उनका ATM ले लेता हूं और उन्हें कोई फर्जी ATM दे देता हूं, फिर अन्य जगह के ATM पर जाकर उनके ATM से पैसे निकाल लेता हूं। मेने dehrdaun, हरिद्वार, सहारनपुर, मेरठ, दिल्ली में इस तरह की कई वारदात की है।  *गिरफ्तार अभियुक्त पिछले वर्ष पटेलनगर से atm बदली कर ठगी करने वाले गिरोह में बंद हुए कलीम गैंग का सक्रिय सदस्य है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button