News UpdateUttarakhandसिटी अपडेट
हरिद्वार सब्जी मंडी में लगाई गई सैनिटाइजर टनल
हरिद्वार,। देशभर में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है। केंद्र और राज्य सरकार इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज करने के हर प्रयास हो रहे हैं। हरिद्वार में सब्जी मंडी के प्रवेश द्वार पर एक सैनिटाइजर टनल स्थापित की गई है। मंडी आने वाले लोगों को इस टनल के जरिए सैनिटाइज किया जाएगा। लोग टनल के भीतर से गुजर कर ही मंडी में प्रवेश कर सकेंगे.डीजीएम अवनीश कुमार मिश्रा ने बताया कि हरिद्वार मंडी में इस सैनिटाइजर टनल की शुरुआत की गयी है। हर जगह इसकी प्रशंसा हो रही है। उन्होंने बताया कि इसके बाद अब रुड़की में भी सैनिटाइजर टनल की स्थापना की जानी है। इस टनल की सबसे बड़ी खासियत यह है, कि चाहे मंडी आने वाले व्यापारी हों या खरीददार, सभी इसके भीतर से सैनिटाइज होने के बाद ही मंडी में प्रवेश कर सकेंगे। हरिद्वार मंडी समिति के सचिव दिग्विजय सिंह देव ने बताया, कि प्रदेश सरकार के सहयोग से सभी कार्य सुचारू रूप से हो रहे हैं। जिले में माल का स्टॉक काफी मात्रा में है। लोगों को कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी।