News UpdateUttarakhand

परीक्षा परिणाम से उत्साहित हैं गायत्री विद्यापीठ परिवार, टाॅप-5 में हैं छात्राएं

-विद्यापीठ के अभिभावकद्वय ने दी बधाई

हरिद्वार। 12वीं का (सीबीएसई) परीक्षा परिणाम से गायत्री विद्यापीठ परिवार खासे उत्साहित हैं। एक दूसरे को बधाई देने का तांता लगा रहा है। विद्यार्थी से लेकर अभिभावक व प्रधानाचार्य सभी एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। गायत्री विद्यापीठ शांतिकुंज का रिजल्ट इस बार विगत वर्ष से अधिक खुशी देने वाला रहा। विद्यापीठ के 12 छात्र-छात्रा 90 प्रतिशत से अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण हुए। इस बार विद्यापीठ के टाॅप-5 में छात्राओं ने अपना दर्ज कराया है। इनमें साइंस प्राची गुप्ता 97.4 प्रतिशत के साथ विद्यापीठ टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया। प्राची साइंसिस्ट बन चिकित्सा क्षेत्र में शोध करना चाहती है। तो वहीं काॅमर्स ग्रुप की सजल गुप्ता ने 95.6 प्रतिशत के साथ विद्यापीठ के द्वितीय टॉपर रही। सजल बैकिंग क्षेत्र में अपना कैरियर संवारना चाहती है। तो वहीं हर्षिता मिश्रा (कॉमर्स) ने 94.8 प्रतिशत, सुरभि गुप्ता (कला संकाय) ने 94.6 प्रतिशत, गौरवी ध्यानी (कला संकाय) ने 93.6 प्रतिशत, करन जैन (साइंस) ने 92.6 प्रतिशत, अरविन्द सिंघारपुरिया (साइंस) ने 92 प्रतिशत, निहिर वाष्र्णेय (साइंस) ने 91.8 प्रतिशत, ओम अग्रवाल (साइंस) ने 91.8 प्रतिशत, अमित सिंह (साइंस) ने 91.6 प्रतिशत, श्रुति गुप्ता (काॅमर्स) ने 90.2 प्रतिशत, अनुराग राणा (कला संकाय) ने 90 प्रतिशत लाकर विद्यापीठ को उत्साहित करने का अवसर प्रदान किया है। विकास सेमवाल, 89.8, प्रतिशत, कार्तिक प्रताप 89.6 प्रतिशत, हिमांशु पाण्डेय 89.2 प्रतिशत, दीप्ति यादव 89 प्रतिशत, सिमरन 89 प्रतिशत, एकता कोरी 88.8 प्रतिशत, डोली रोहिला 88 प्रतिशत, इवा व्यास 87 प्रतिशत, ब्राह्मी कश्यप 87 प्रतिशत, अक्षय घनसिला 86.6 प्रतिशत, भृगु पटेल 86.6 प्रतिशत, डिम्पल गोयल 86.6 प्रतिशत, पवन आहुजा 86.2 प्रतिशत, ऐश्वर्या शर्मा 86 प्रतिशत, रिया विश्नोई 85.4 प्रतिशत, मयंक रावत 85.2 प्रतिशत, निखिल शर्मा (साइंस) ने 85 प्रतिशत अंक लाकर विद्यापीठ का नाम रोशन किया। गायत्री विद्यापीठ के अभिभावकद्वय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएँ देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आपको बता दे कि गायत्री विद्यापीठ से 93 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिये। इनमें 87 बच्चों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। कई बच्चों ने विपरीत परिस्थितियों से लड़कर अच्छे अंक प्राप्त किये हैं। विद्यापीठ व्यवस्था मण्डल की प्रमुख शेफाली पण्ड्या सहित सभी शिक्षकों ने भी बच्चों को बधाई दीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button