सहकार भारती उत्तराखण्ड के स्वावलम्बन प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोगों को घर में ही फिनायल व हैंडवाश बनाने का दिया गया प्रशिक्षण
मसूरी/देहरादून। सहकार भारती उत्तराखण्ड के स्वावलम्बन प्रशिक्षण कार्यक्रम मसूरी विधान सभा के अन्तर्गत हरियावाला खुर्द में सम्पन्न हुआ। सहकार भारती के क्षेत्र संगठन प्रमुख लक्षमण पात्रा जी ने लोगों को घर में ही फिनायल व हैंडवाश बनाने का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर हरियावाला खुर्द के ग्राम प्रधान ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आज के समय में घर के प्रत्येक सदस्य को घर पर ही रहकर धन कमाने की कला आना चाहिये जिससे प्रत्येक परिवार आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो पायेगा और परिवार सम्पन्न होगा। जब हमारा परिवार सम्पन्न होगा तो हमारा गांव भी सम्पन्न होगा और जब देश का गांव सम्पन्न होगा तो हमारा देश भारत भी सम्पन्न होगा और इस प्रकार हमारे देश को विदेशों से आयात कम करने में मद्द मिलेगी जिससे डालर के मुकाबले रूपया मजबूत होगा।
कार्यक्रम में सहकार भारती उत्तराखण्ड से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में नितिन चैहान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की सीता सुनार, पूजा सिंह, मंजू विष्ट, सबी गुरूंग, अनिता, नीलू, ज्योति, निर्मला थापा, संतोषी नेगी सहित अनेक स्वयं सहायता से जुड़ी महिलाओं ने प्रतिभाग किया।