News UpdateUttarakhand

आंगनबाड़ी केंद्रों के बकाया भवन किराए को लेकर मोर्चा ने किया तहसील घेराव

विकासनगर। तहसील में जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं एवं आंगनवाड़ी वर्कर्स ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में आंगनबाड़ियों के बकाया भवन किराए की मांग को लेकर तहसील घेराव/प्रदर्शन कर मा. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम, विकासनगर विनोद कुमार को सौंपा।
नेगी ने कहा कि विगत 2 वर्षों से अधिक समय से आंगनवाड़ी केंद्रों को भवन किराया नहीं मिल पाया है, जिस कारण भवन स्वामियों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा है, जोकि बहुत बड़ी परेशानी का सबब बन गया है द्यविभाग द्वारा कई बार आश्वासन दिया गया, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। नेगी ने कहा कि सूत्र बताते हैं कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान बयान दिया गया कि अप्रैल 2022 तक भवन किराया दे दिया गया है, जबकि धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है। अगर आंगनवाड़ी वर्कर्स की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो मोर्चा मा. मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा। घेराव प्रदर्शन मेंमोर्चा महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, विजय राम शर्मा, विनय कांत नौटियाल, सी एस तोमर ,विनोद गोस्वामी, ओपी राणा, भजन सिंह नेगी, दरबान सिंह बिष्ट, जयदेव नेगी, अंजुल गुप्ता, सरोज तिवारी, बबीता, रेनू, बरखा, मैरी, सुधा, सारिका, सतीश भट्ट, अशोक डंडरियाल, विक्रम पाल, मुकेश पसबोला, रूपचंद, अकरम सलमानी, फुरकान, नरेंद्र तोमर, नारायण सिंह चौहान, विनोद गोस्वामी, विनोद जैन, दिनेश राणा, अमित कुमार, गोविंद सिंह नेगी, सलीम मिर्जा, राजकुमार चौधरी, प्रवीण शर्मा पिन्नी, गयूर हसन, देव सिंह चौधरी, चौधरी मामराज, जयपाल सिंह, टीकाराम उनियाल, विनोद टाइटस, फकीर चंद पाठक, मदन सिंह राजेश्वरी क्लार्क, इजहार आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button