National

Revolt Intellicorp की Revolt RV 400 सिंगल चार्ज पर 156 kmpl का माइलेज देती है जिसे आप कर सकते हैं Smartphone से भी कनेक्ट

नई दिल्ली। देशभर में आज दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह भारत में एक ऐसा त्योहारों का सीजन है जब सबसे ज्यादा बाइक्स और कारें खरीदीं जाती हैं। ऐसे में अगर आप स्टाइलिश लुक वाली किफायती बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपके लिए हाल ही में लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक बाइक लेकर आए हैं। दरअसल Revolt Intellicorp ने Revolt RV 400 को कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस बाइक में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक को आप अपने Smartphone से भी कनेक्ट कर सकते हैं, क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक बाइक है इसलिए इससे किसी भी तरह का प्रदूषण नहीं होता है। आज हम आपको Revolt RV 400 के माइलेज यानी रेंज से लेकर कीमत तक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आ सकती है आपको पसंद। डालते हैं एक नजर,

कितने मोड्स हैं- Revolt RV 400 में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इनमें ECO, Normal और Sport शामिल है।

कितना माइलेज देती है- Revolt RV 400 भारत की सड़कों पर 156 किलोमीटर का रेंज देती है। यानी यह फुल चार्ज करने पर 156 किलोमीटर तक बिना रुके चलेगी। इसका ECO मोड 45Kmph की टॉप स्पीड और 180 किलोमीटर का रेंज देता है। वहीं, इसका Normal मोड 65Kmph की टॉप स्पीड और 110 किलोमीटर का रेंज देता है। जबकि, Sport मोड में 65Kmph की टॉप स्पीड और 80 किलोमीटर का रेंज मिलता है।

मोटर, बैटरी और चार्जिंग टाइम- Revolt RV 400 में 3kW का इलेक्ट्रिक मोटर और 72V, 3.24KWh की लिथियम-ऑयन की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने में चार घंटे से भी कम का समय लेती है।

टॉप स्पीड- Revolt RV 400 की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे है।

डायमेंशन और वजन- Revolt RV 400 का ग्राउंड क्लियरेंस 215 मिलीमीटर है। वहीं, इसका वजन 108 किलोग्राम है।

कीमत- Revolt RV 400 की एक्स-शोरूम कीमत 98,999 रुपये है। हालांकि, इसमें रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस, स्मार्टकार्ड और 3 साल के लिए 4G कनेक्ट्रिविटी के लिए वन टाइम पेमेंट जैसे अतिरिक्त शुल्क देने होंगे।हालांकि, इसे आप 3499 रुपये प्रति माह (37 महीने तक) के प्लान में भी खरीद सकते हैं। यानी Revolt RV 400 के स्टेंडर्ड वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 37×3499= 129,463 रुपये देने होंगे। जबकि, इसके प्रीमियम वेरिएंट के लिए आपको 37×3999= 147,963 रुपये देने होंगे।

ब्रेकिंग और सेफ्टी- Revolt RV 400 में ड्यूल डिस्क सेटअप दिया गया है। यानी कि इसके फ्रंट में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और रियर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें सेफ्टी के लिए कॉम्बिनेशन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) के साथ रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम (RBS) दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button