News UpdatePoliticsUttarakhandसिटी अपडेट
रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने सीएम राहत कोष में दिए 05 लाख 06 हजार 802 रु
देहरादून। कोविड-19 के दृष्टिगत रानीपुर विधायक आदेश चैहान ने रानीपुर विधानसभा के लोगों द्वारा एकत्र की गई 05 लाख 06 हजार 802 रूपए की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एवं 02 लाख 59 हजार 137 रूपए का चेक प्रधानमंत्री केयर फंड हेतु दिया है। जिलाध्यक्ष भाजपा हरिद्वार डॉ० जयपाल सिंह चैहान ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्र की गई 01 लाख 02 हजार 701 रूपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा।
जितेन्द्र रावत मोनी उपाध्यक्ष राज्य युवा कल्याण सलाहकार परिषद द्वारा अपने 1 माह के वेतन की धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु सौंपी। इसके साथ ही कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से महाराणा प्रताप विचार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु उन्हें 01 लाख 11 हजार रुपए की धनराशि का चेक सौंपा। महाराणा प्रताप विचार मंच के अध्यक्ष रतन सिंह चैहान ने बताया कि विगत 10 वर्षों से महाराणा प्रताप विचार मंच महाराणा प्रताप की जयंती समारोह को मनाता रहा है लेकिन इस वर्ष महाराणा प्रताप की 481वीं जयंती के अवसर पर आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया है। इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, विचार मंच के अध्यक्ष रतन सिंह चैहान, योगेंद्र पुंडीर, सचिन चैहान, प्रो0 अनुज शर्मा, पवन कुमार, राजकुमार, डॉक्टर दीपक सोम एवं अवधेश चैहान उपस्थित थे।