Politics

राहुल ने मुझे चोर कहकर सभी पिछड़ी जातियों का अपमान किया हैः-मोदी

सोलापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों है’ के तंज पर पलटवार किया है। मोदी ने कहा कि वह पिछड़े समुदाय से हैं इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष उन पर और उनके समुदाय पर निशाना साधते रहे हैं। इस बार तो उन्होंने पूरे समुदाय को ही चोर कह दिया है।

माधा लोकसभा में किया प्रचार  माधा लोकसभा सीट के लिए अकलुज में एक चुनावी रैली में प्रधानंत्री ने कहा, ‘कांग्रेस और उसके साथी कह रहे हैं कि समाज में जो भी मोदी हैं वो सभी चोर हैं। कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने पिछड़ा होने की वजह से उन्हें जातिसूचक गालियां दी। अबकी बार तो वो सारी सीमा लांघ गए और पूरे पिछड़े समाज को ही गाली दे दी है।’

पिछड़े समुदाय के कारण कांग्रेेेस ने किया अपमान  महाराष्ट्र में एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था, ‘मेरा एक सवाल है। सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों लगा है? जैसे नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेंद्र मोदी। हमें नहीं पता अभी कितने और मोदी सामने आने आएंगे।’ मोदी ने कहा, ‘नामदार (राजवंशी) ने पहले ‘चौकीदार चोर है’ का नारा देने की कोशिश की। अब वह पिछड़े समुदाय (मोदी समुदाय) का अपमान कर रहे हैं। पिछड़े समुदाय के होने के चलते कांग्रेस मेरा वर्षो से अपमान करती आ रही है।’

पवार पर साधा निशाना  प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पवार को अपनी हार का आभास हो गया था, इसलिए उन्होंने चुनावी राजनीति से किनारा कर लिया। मोदी ने कहा कि राकांपा प्रमुख ने उनके परिवार पर सवाल उठाए थे। वह उनसे बड़े हैं इसलिए उन्हें मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ बोलने का अधिकार है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने पवार पर हमला करते हुए कहा, ‘पवार वंशवादी राजनीति में कदम बढ़ा चुके हैं और दिल्ली में एक विशेष परिवार (गांधी) उनका आदर्श है।’ मोदी ने आगे कहा कि उनके लिए देश का पूरा पिछड़ा समुदाय ही उनका परिवार है। इस सीट से राकांपा के विजयसिंह मोहिते-पाटिल सांसद है। लेकिन इस बार यहां से भाजपा के टिकट पर उनके बेटे रंजीतसिंह नाइक-निंबालकर मैदान में हैं।

वही दे सकते हैं मजबूत सरकार  प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से एक मजबूत सरकार के लिए मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘पिछली बार ( 2014) में आपने मुझे पूर्ण बहुमत दिया और मैं जनहित में कड़े फैसले ले सका। आप लोग गवाह हैं कि किस तरह से हमने पांच साल मजबूत सरकार चलाई है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को सुपरपॉवर बनाने के लिए मजबूत सरकार की जरूरत है मजबूर सरकार की नहीं, और वह मजबूत सरकार वही दे सकते हैं, कांग्रेस-राकांपा नहीं।

यूपीए ने गुजरात में उनकी सरकार गिराने की कोशिश की  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के हिम्मतनगर में एक चुनावी सभा में कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती यूपीए सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तत्कालिन यूपीए सरकार ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और गुजरात के कुछ पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर उनके नेतृत्व वाली राज्य सरकार को गिराने की कोशिश की थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव यह तय करेगा कि देश में राष्ट्रवादी सोच वाली ताकतों की सरकार बनेगी या देशद्रोह का कानून खत्म कर ‘टुकड़े टुकड़े गैंग’ की सरकार। उन्होंने कहा, ‘2004 से 2014 तक केंद्र में रिमोट कंट्रोल वाली सरकार थी। आप अच्छी तरह से जानते हैं रिमोट किसके हाथ में था।’

गुजरात के आणंद में रैली  पीएम मोदी ने गुजरात के आणंद में रैली के दौरान कहा कि मध्यम वर्ग के लोगों की मेहनत से देश आगे बढ़ रहा है। मध्यम वर्ग से कांग्रेस की दुश्मनी है। जब-जब कांग्रेस सरकार आती है महंगाई लेकर आती है। कांग्रेस के शासन में 10% की दर से महंगाई बढ़ रही थी जिसको हमने 4% से नीचे रखा है। हमारी सरकार में जिन गरीबों को 5 लाख रुपये इलाज के लिए सुनिश्चित हुए हैं वो समाज के हर तबके को है। हमारी सरकार में घर, गैस, शौचालय किसी का धर्म पूछकर नहीं दिया जा रहा।

पाक ने सीमा पर सेना बैठा दी तो हमने ऊपर से हमला कर दिया  हमारे जवानों पर पुलवामा में हमला हुआ, तो क्या ये चौकीदार चुप बैठेगा? क्या माला जपेगा? हमले के बाद पाकिस्तान ने अपनी सीमा पर सेना बैठा दी तो मोदी ने ऊपर से हमला करके सब साफ कर दिया। पीएम मोदी ने रैली के दौरान लोगों को मोबाइल की फ्लैशलाइट ऑन करके संकल्प दिलाया, ‘घर-घर में चौकीदार, भ्रष्टाचारियों होशियार, भगौड़ों पर कानून की मार, बंद हुआ काला कारोबार, देशद्रोहियों पर कड़ा प्रहार’।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button