रमजान के दिनों आतंकियों ने ग्रामीण को मौत के घाट उतारा, गला कटा शव घर के पास फेंका
श्रीनगर । उत्तरी कश्मीर के हाजिन बांडीपोर में शुक्रवार तड़के आतंकियों ने सहरी के मौके एक ग्रामीण को अगवा कर उसे मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने ग्रामीण का गला कटा शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर फेंका था। पुलिस के मुताबिक, यह घिनौनी वारदात लश्कर ए ताईबा के आतंकियों ने अंजाम दी है। यहां मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मोहम्मद याकूबइ वागे पुत्र गुलाम मोहम्मद वागे के रुप में हुई है। हाजिन पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, स्वचालित हथियारों से लैस तीन से चार आतंकी आज तढ़के हाजिन के गुंड प्रेंग इलाके में आए। उन्होंने मोहम्मद याकूब वागे के मकान का दरवाजा खटखटाया। घर वालों ने जैसे ही दरवाजा खोला, आतंकी भीतर दाखिल हो गए। उस समय पूरा परिवार रोजा रखने के लिए सहरी की तैयारी कर रहा था। आतंकियों ने मोहम्मद याकूब वागे केा अपने साथ चलने कहा। लेकिन जब उसने व उसके परिजनों ने प्रतिरोध किया तो आतंकी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए उसे अपने साथ ले गए। आतंकियों के जाने के फौरन बाद मोहम्मद याकूब के परिजनों ने पुलिस स्टेशन में सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने आतंकियों की चंगुल से ग्रामीण को छुड़ाने के लिए एक अभियान छेड़ दिया। तलाशी ले रहे जवानों को याकूब का गला कटा शव उसके घर से कुछ ही दूरी पर खेतों में मिला। पुलिस ने तुरंत शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद शव को अन्य आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरा कर उसके वारिसों के हवाले किया गया।संबधित पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह वारदात लश्कर ए ताईबा के आतंकियों ने अंजाम दी है। इसमें लश्कर के तीन स्थानीय आतंकी शामिल हैं।