National

राजस्थान के भरतपुर में पुलिस उत्पीड़न से परेशान एक महिला ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली

जयपुर। राजस्थान में भरतपुर के सेवर पुलिस थाना इलाके में पुलिस उत्पीड़न से परेशान एक महिला ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है पुलिसकर्मी सोमवार रात को महिला को लेकर थाने लेकर गए। वहां उससे अभद्र व्यवहार कर प्रताड़ित किया गया। इससे आहत होकर महिला ने आत्महत्या की है। घटना की सूचना पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा।

रात को थाने ले गई पुलिस आत्महत्या करने वाली महिला का पति करीब 15 दिन पहले गांव की ही एक युवती को अपने साथ भगाकर ले गया था। युवती के परिजनों ने सेवर पुलिस थाना में इसका मामला दर्ज कराया था। पुलिस कई दिनों से इस मामले की जांच कर रही थी। इस बीच, सोमवार रात को पुलिस महिला और उसके देवर को अपने साथ सेवर थाने ले गई। सेवर थाने में देवर को बाहर बैठा दिया गया और महिला को एक कमरे में ले जाकर पूछताछ की गई। परिजनों का आरोप है कि महिला जितना जानती थी, उतना पुलिस को बता दिया। लेकिन पुलिस उससे संतुष्ट नहीं हुई और महिला साथ मारपीट करने के साथ ही अभद्र व्यवहार किया।

परिजनों के अनुसार, पुलिस ने महिला को हिदायत देकर छोड़ दिया। लेकिन वह पुलिस के टॉर्चर से आहत हो गई। महिला अपने देवर के साथ घर तो लौट आई, लेकिन रह-रहकर रोने लगी। आधी रात बाद वह अपने कमरे में सो गई। मंगलवार सुबह जब महिला कमरे से बाहर नहीं निकली तो परिजनों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो वह पंखे से लटकी हुई थी। यह देखकर परिजनों के होश उड़ गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पुलिस ने काफी समझाइश के बाद महिला के शव को फंदे से उतरवाया और आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया। वहां महिला के शव का मेडिकल बोर्ड का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पुलिस उपाधीक्षक परमाल सिंह के मुताबिक, प्रताड़ना जैसी कोई बात नहीं है। पति द्वारा की गई घटना से व्यथित होकर उसने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, महिला के परिजनों ने प्रताड़ित करने वाले पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button