प्यार में न्यूजीलैंड से पटियाला पहुंची युवती, पिता पहुंचे तो लौटने से किया इन्कार
पटियाला । कुछ साल पहले पटियाला का गुरदीप सिंह उर्फ गैरी अंटाल स्टडी वीजा पर न्यूजीलैंड गया था। वहां उसकी मुलाकात जैसिका से हुई और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। न्यूजीलैंड में 24 वर्षीय जैसिका ने गुरदीप की वित्तीय मदद भी की थी। वीजा में कमियों के कारण गुरदीप को भारत लौटना पड़ा तो कुछ दिन बाद अपने प्यार को पाने के लिए जैसिका भी यहां आ गई। दोनों पिछले कुछ दिन से भादसों रोड स्थित सराभा नगर में रह रहे थे। वहीं, न्यूजीलैंड में जैसिका के घरवालों ने मार्च में पुलिस के पास बेटी के लापता होने की शिकायत दे दी थी। एक महीने से इंटरपोल समेत पांच एजेंसियां जैसिका की तलाश कर रही थीं। युवती के पटियाला होने की खबर मिलने के बाद पिता क्रेग यहां पहुंच गए। उनकी बेटी से मुलाकात हुई। एनआरआइ विंग के आइजी आरएस ढिल्लों की मौजूदगी में हुई मुलाकात के दौरान गुरदीप का परिवार भी उपस्थित था। करीब एक घंटे तक जैसिका की पिता से बातचीत हुई, जिसके बाद पिता दिल्ली लौट गया। एनआरआइ विंग के इंचार्ज इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह का कहना है कि जैसिका व उसके पिता के साथ मुलाकात करवा दी गई थी। लड़की बालिग है और वह अपनी मर्जी से गुरदीप उर्फ गैरी अंटाल के साथ रहने आई है।
50 हजार डॉलर के कर्ज में डूब गई थी जैसिका जैसिका की बहन सारा के अनुसार जैसिका घर से पैसे लेकर गुरदीप को देती थी। गुरदीप ने इन पैसों से कारें भी खरीदीं। इस कारण घर पर कई बार झगड़ा हुआ और जैसिका 50 हजार डालर कर्ज में भी डूब गई थी। गुरदीप के वीजा में कमियों के कारण उसे वापस आना पड़ा और जैसिका भी उसके पीछे इंडिया आ गई।
फोन कॉल डिटेल्स से पता चली लोकेशन जैसिका के लापता होने की शिकायत पुलिस के पास पहुंचने के बाद जैसिका के फोन कॉल डिटेल्स जुटाई गई। उसकी लोकेशन पटियाला में पाई गई, जिसके बाद उसके पिता पटियाला पहुंचे। एसएसपी पटियाला डा. एस भूपति के नोटिस में केस पहुंचा, जिसके बाद मामला एनआरआइ विंग को रेफर हुआ।