World

सीरिया में रूसी हमले में ISIS सरगना बगदादी का बेटा अल बदरी मारा गया

बेरुत। कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के सरगना अबू बकर अल-बगदादी का बेटा अल-बदरी सीरिया में मारा गया। बीते मंगलवार को मध्य सीरिया के होम्स प्रांत में स्थित एक थर्मल पावर प्लांट पर आतंकी हमले के दौरान सीरियाई और रूसी सेना ने उसे मार गिराया। आइएस की न्यूज एजेंसी अमाक ने अल-बदरी के मारे जाने की घोषणा की है। एजेंसी ने रायफल के साथ उसकी एक तस्वीर भी जारी की है। एक समय सीरिया और इराक के एक तिहाई हिस्से पर आइएस का कब्जा था। आइएस ने साल 2014 में अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में खलीफा शासन का एलान किया था। इसके बाद हालांकि इस आतंकी समूह का दायरा सिमटता चला गया। अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन के सहयोग से इराकी बलों ने पिछले साल दिसंबर में इराक में आइएस के खिलाफ जीत का एलान किया था। जबकि सीरिया में भी आइएस महज तीन फीसद इलाके में ही सिमटकर रह गया है।

अभी जिंदा है आइएस सरगना आइएस सरगना बगदादी के मारे जाने की कई बार खबरें आ चुकी हैं, लेकिन वह अब भी जिंदा है। इराकी खुफिया एजेंसी के एक अधिकारी ने मई में कहा था कि वह सीरियाई क्षेत्र में कहीं छुपा हुआ है। उसके साथ इराकी मूल के आतंकियों का एक समूह रहता है। उसका अंतिम ऑडियो संदेश पिछले साल सितंबर में आया था।

बगदादी पर ढाई करोड़ डॉलर का इनाम बगदादी को ‘धरती का मोस्ट वांटेड’ अपराधी घोषित किया गया है। अमेरिका ने उस पर ढाई करोड़ डॉलर (करीब 171 करोड़ रुपये) का इनाम घोषित कर रखा है। बताया जाता है कि उसके दो बीवी और पांच बच्चे हैं जिसमें बगदादी के पहली बीवी से चार बच्चे और दूसरी पत्नी से एक बेटा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button