पंजाबी चैक, छिद्दरवाला में डिवाईडर कट होने के कारण बढ़ रही दुर्घटनाएं
देहरादून। छिद्दरवाला पंजाबी चैक, निकट रामू चाय की दुकान के पास आज एक बहुत बड़ी दुर्घटना होते होते टली। शुक्र है कि दुर्घटना के समय पर ज्यादा भीड़ नहीं थी नहीं तो कई लोगों को आज अपनी जान भी गंवानी पड़ सकती थी। हुआ यूं कि छिद्दरवाला में पंजाबी चैकी के पास डिवाईडर को काटा गया है अर्थात सड़क के एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिये जगह छोड़ी गयी है। हालांकि यह जगह लोगों की सहूलियत के लिये छोड़ी गयी थी लेकिन तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों के कारण यही सहूलियत अब मुसीबत बनती जा रही है। लोग बिना देखे की अपना वाहन एक ओर से दूसरी ओर जाने आने के लिये घुमा देते हैं जिस कारण पीछे या आगे से आ रहे वाहनों की आपस में टक्कर हो जाती है। ऐसा ही एक हादसा आज भी यहां पर हुआ जब पीछे से आ रही एक गाड़ी के आगे अचानक एक सफेद रंग की कार आ गयी और उसको बचाने के चक्कर में डोईवाला की ओर से आ रहे वाहन का बैलेंस खराब हो गया और वह सफेद रंग की कार से टकराते हुए सड़क की दूसरी और शादी में जाने के लिये तैयार खड़ी बग्गी से टकरा गया यह टक्कर इतनी तेज थी कि वह बग्गी घोड़ो सहित सड़क से नीचे खेत में जा गिरी, शुक्र रहा कि उस समय वहां ज्यादा भीड़ नहीं थी केवल बग्गी वालों को थोड़ी बहुत चोटें आयी लेकिन जान माल की हानि नहीं हुई। पंजाबी चैक के दुकानदारों व रामकश्यप जी का कहना है कि डिवाईटर के बीच में जो कट दिया गया है उसको जल्द से जल्द बंद किया जाना चाहिये क्योंकि इस कट की वजह से यहां रोज रोज सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और हर बार पुलिस वालों को उन्हीं को जवाब देना पड़ता है कि टक्कर कैसे हुई, कितने बजे हुई, कौन सही चला रहा था, किसकी गलती थी, ऐसे में पुलिस वालों को जवाब देते देते रामूकश्यप व पंजाबी चैकी तमाम दुकानदार परेशान हो गये हैं और सभी का यह कहना है कि यदि यह कट बंद कर दिया जाता है तो यहां पर होने वाली दुर्घटनाएं भी स्वतः बंद हो जायेंगी।एस0डी0 न्यूज के संवाददाता व पंजाबी चैकी के दुकानदारों की इस विषय पर वार्ता को सुनने व देखने के लिये नीचे वीडियो पर क्लिक करेंः-