उत्तरप्रदेश

प्रधानमंत्री की शाहजहांपुर रैली से पहले एक संदिग्ध आतंकी पकड़ा

बरेली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शाहजहांपुर में किसान कल्याण रैली पर आतंकी खतरे की सुरक्षा एजेंसियों की आशंका सही साबित हो गई। दिल्ली की एटीएस टीम ने आज बरेली के बहेड़ी के आतंकी शाहबाज को गिरफ्तार किया है। इसके तार आइएसआइएस से तार जुड़े होने की आशंका है।

शाहजहांपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान कल्याण रैली के चलते हाई अलर्ट के बीच बरेली से एक संदिग्ध आतंकी पकड़ा गया है। दिल्ली से पहुंची एटीएस को बहेड़ी से कथित आतंकी शाहबाज को उठाकर अपने साथ ले गई। संदिग्ध के तार आतंकवादी संगठन आइएसआइएस से जुड़े हुए हैं। इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले बुधवार देर रात को भी दिल्ली एटीएस ने संदिग्ध की तलाश में कई मुहल्लों में दबिश दी थी। हालांकि, उस दौरान कोई सफलता उनके हाथ नहीं लग सकी थी।

दिल्ली एटीएस ने बहेड़ी के तलपुरा इलाके में दबिश देकर 30 वर्षीय शहबाज नाम के युवक को उठाया है। इसके बाद एटीएस टीम सीधे दिल्ली रवाना हो गई। स्थानीय पुलिस को भी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से गिरफ्तार अन्य युवक की निशानदेही पर एटीएस ने बहेड़ी से शहबाज को दबोचा है। पकड़ा गया आरोपित दुबई में जॉब करता था। कुछ ही समय पहले भारत वापस लौट कर आया था। एटीएस की कार्रवाई से पूरे इलाके में खलबली मच गई। बता दें कि बुधवार देर रात करीब तीन बजे भी दो वाहनों में सादा वर्दी में आए आठ पुलिस कर्मियों नेशेरनगर, मोहम्मदपुर, सकलैन नगर आदि में संभावित ठिकानों पर संदिग्ध युवक को तलाश किया था। हालांकि, किसी भी ठिकाने पर वह नहीं मिला था, इसके बाद टीम वापस हो गई। इस पर दिल्ली एटीएस ने दोबारा छापामारी की। इस बार उसे पकडऩे में एटीएस कामयाब हो गई।

बहेड़ी में पहले भी रहे आतंकी कनेक्शन

बहेड़ी में आतंकी कनेक्शन का यह कोई पहला मामला नहीं है। आतंकी वारदातों में क्षेत्र का नाम चर्चा में आता रहा है। एक जनवरी 2008 में रामपुर जिले में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकी हमले हुआ। इसमें आठ सीआरपीएफ जवान मारे गए थे। जांच में बहेड़ी तहसील के एक युवक का नाम मुख्य आतंकी के तौर पर सामने आया था। पंजाब में खालिस्तानी आतंक के दौर में आतंकियों ने पूर्व चेयरमैन के बेटे का अपहरण कर लिया था। तब भी आतंकियों का स्थानीय कनेक्शन सामने आया था। दिल्ली में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में भी बहेड़ी के एक युवक का नाम जांच में सामने आया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button