पुलिस उपमहानिरीक्षक /निदेशक यातायात उत्तराखण्ड ने चालकों एवं परिचालकों के गम्भीरतापूर्वक एवं गहन सत्यापन की कार्यवाही के दिये निर्देश
देहरादून। आज दिनाँक 04.12.2019 को केवल खुराना,पुलिस उपमहानिरीक्षक /निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के समस्त जनपदों को निर्देश जारी किये गये कि राज्य के प्रत्येक जनपद में अत्यधिक संख्या में व्यावसायिक वाहन संचालित हो रहे है,साथ ही प्रतिदिन अत्यधिक संख्या में बाहरी राज्यों के व्यवसायिक वाहन भी आवागमन कर रहें है, जिनमें उत्तराखण्ड के साथ ही अन्य राज्यों के व्यक्तियों द्वारा चालकों अथवा परिचालकों के रूप में कार्य किया जा रहा है। विदित हो कि विगत दिनों हैदराबाद में घटित हुई अत्यन्त वीभत्स एवं जघन्य आपराधिक घटना मे व्यवसायिक वाहनों के परिचालकों की संलिप्तता प्रकाश में आई है।पूर्व में भी उत्तराखण्ड के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में घटित विभिन्न आपराधिक घटनाओं में व्यवसायिक वाहनों के चालकों एवं परिचालकों की संलिप्तता पाई गयी है। राज्य में व्यवसायिक वाहन चालकों एवं परिचालकों द्वारा की जाने वाली किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना की रोकथाम कि लिए यह आवश्यक है कि राज्य के विभिन्न जनपदों में संचालित हो रहे व्यवसायिक वाहनों के चालकों एवं परिचालकों के गम्भीरतापूर्वक एवं गहन सत्यापन की कार्यवाही की जाए तथा समय-समय पर गोष्ठी आहूत कर मित्रतापूर्वक व्यवहार करते हुए किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने हेतु निर्देशित किया जाये व किसी आपराधिक घटना अथवा संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी होनें पर तत्काल पुलिस को सूचित किये जाने हेतु प्रेरित किया जाए।