Uttarakhand

पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा हरिद्वार में हुई दुष्कर्म व हत्या के मामले में पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली गई

देहरादून। श्रीमती नीरू गर्ग, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा जनपद हरिद्वार में हुई दुष्कर्म व हत्या के मामले में *देर रात्रि 2 बजे हरिद्वार पहुच कर फरार सहअभियुक्त की  शीघ्र गिरफ्तारी एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में जनपद हरिद्वार के पुलिस अधिकारियों के साथ सी०सी०आर० भवन हरिद्वार में समीक्षा बैठक ली गई। उक्त घटना में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है तथा घटना में सम्मिलित सहअभियुक्त की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार को टीम गठित कर गिरफ्तारी के आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये,* साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि उक्त प्रकरण की संवेदशीलता को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में कानून व्यवस्था एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
      आज दिनाक 24-12-2020 को पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर अपनी संवेदना प्रकट करते हुये आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने तथा पीड़ित परिवार को हरसम्भव मदद दिलाये जाने का भरोसा दिया गया।
पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र  द्वारा पूर्व आयोजित गोष्ठी में दिये गये निर्देशों के कम में सहअभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम जिसमें स्थानीय पुलिस एंव एस0ओ0जी0 दोनो द्वारा संयुक्त रूप से कार्य किया जा रहा है के द्वारा की गई *अध्यावधिक कार्यवाही / प्रगति की समीक्षा कर, पुनः आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये  इसके अतिरिक्त स्थानीय अभिसूचना ईकाई को प्रकरण की *संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुये सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों पर सजग एंव सतृक दृष्टि रखने एवं आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button