News UpdateUttarakhand

डीएम ने की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

रूद्रपुर। जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित योजनाओं तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रमों की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार, कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा जो विभाग अन्य कार्यदायी संस्थाओं से कार्य कराते है, उन कार्याें की गुणवत्ता तथा भौतिक निरीक्षण समय-समय पर स्वयं करते रहें। उन्होने कहा जिन विभागों के कार्याे की प्रगति धीमी है, वे एक सप्ताह के अन्दर धनराशि व्यय करना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कार्याे की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा जो भी कार्य पूर्ण हो गये है, उनके फोटोग्राफ्स भी कार्याे की सूची के साथ उपलब्ध कराये। उन्होने कहा विधानसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना सम्पन्न हो जाने के बाद विभागवार जिला योजना, राज्य योजना, केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की जायेगी। उन्होने कहा जो भी विभाग बजट के सम्बन्ध में सूचना गलत बता रहे है, उन पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा डाटा गलत होने से कई विभाग बी श्रेणी में आ रहे, वे विभाग अपना डाटा व रिर्पाेटिंग सही करे तथा रिपोर्ट समय से प्रेेषित करे। उन्होने कहा कार्याे को प्लान बनाकर लघु, मध्यम और वृहद श्रेणी मे रखें तथा कार्याे की प्राथमिकता तय करे जो कार्य पहले किया जाना है, उसे पहले पूरा करे। उन्होने कहा कार्याे की शुरू होने तथा पूर्ण होने की दिनांक रिपोर्ट में अवश्य अंकित करे तथा निर्धारित समय में उस कार्य को पूर्ण करे। मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगई ने बताया जिला सैक्टर के अन्तर्गत 5185.00 लाख की अनुमोदित धनराशि के सापेक्ष 5177.00 लाख अवमुक्त किया गया है जिसमें अब तक 4894.20 लाख की धनराशि व्यय हो चुकी है, राज्य सैक्टर के अन्तर्गत 51400.32 लाख के सापेक्ष 46233.98 लाख अवमुक्त किया गया है जिसमें 36922.27 लाख व्यय हो चुकी है इसी प्रकार केन्द्र पोषित सैक्टर के अन्तर्गत 57093.20 लाख के अनुमोदित धनराशि के सापेक्ष 22379.57 लाख की धनराशि अवमुक्त हुई जिसमे अब तक 20280.88 लाख की धनराशि व्यय हो चुकी है।बैठक में जिला विकास अधिकारी डा0 महेश कुमार, उप निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जीमल, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button