कोरोना संक्रिमत लोगों का पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
देहरादून। इन दिनों देहरादून पुलिस का मानवीय चेहरा लोगों को खूब भा रहा है। दरअसल एक तरफ जहां पुलिसकर्मी लोगों से कर्फ्यू का सख्ती से पालन करा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लोगों की मदद के लिए आगे भी आ रहे हैं। दरअसल, थाना बसंत विहार को सूचना मिली की आशीर्वाद एनक्लेव, मकान नम्बर 18 लेन नंबर-4 में रहने वाले 65 वर्षीय राजेश सूरी का कोरोना से देहांत हो गया है। घर पर बुजुर्ग महिला के अलावा कोई नहीं है। वो खुद भी कोरोना संक्रमित थी। ऐसे में पुलिस मदद के लिए आगे आई और मृतक के शव को कोविड़-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए पीपीई किट पहनकर एंबुलेंस की मदद से रायपुर शमशान घाट ले जाकर विधि विधान से अंतिम संस्कार करवाया। ऐसा ही एक मामला रायपुर थाने में भी आया, जहां पुलिस ने बालावाला में कोविड 19 संक्रमण से हुए एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार करवाकर लोगों की मदद की। ऐसे हालात में जब अपने, अपनों के काम नहीं आ रहे हैं, पुलिस द्वारा इस तरह का व्यवहार इंसानियत की मिसाल पेश करता है और लोगों का पुलिस के प्रति रवैया भी बदलता है।