पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा गैरसैंण में आयोजित होने वाले आगामी विधानसभा सत्र को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए दिये गये जरूरी दिशा-निर्देश
देहरादून। आज अनिल के रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा प्रदेश के सभी जनपद प्रभारियों व परिक्षेत्र प्रभारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से गैरसैंण में आयोजित होने वाले आगामी विधानसभा सत्र एवं प्रदेश की कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक ली गयी। इस दौरान सत्र को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये। पुलिस महानिदेशक रतूड़ी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी होने वाले विधानसभा सत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये जनपद प्रभारियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। सत्र के दौरान अपराध न हो इसके प्रयास किये जाये। सत्र के दौरान आवश्यकतानुसार ही पुलिस बल लगाया जाये। अनावश्यक पुलिस बल न लगाया जाये। रतूड़ी द्वारा सत्र के दौरान आने वाले पुलिस बल के रहने एवं खाने की उचित व्यवस्था करने हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली को निर्देशित किया।
अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया कि वीडियो कान्फ्रेसिंग में जनपद प्रभारियों को आगामी विधानसभा सत्र, अपराध एवं अपराधियों के विरूद्घ विशेष अभियान के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयेः-
- थाना परिसर में खड़े लावारिस वाहनों के निस्तारण एवं मालमुकदमाती मालों के निस्तारण हेतु 01 फरवरी 2020 से दो माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के 15 दिवस की समीक्षा कर इस सम्बन्ध में जनपद प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
- अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही करने हेतु विगत 31 जनवरी 2020 तक तीन माह के चलाये गये विशेष अभियान की सरहाना की गयी। साथ ही ऐसे अपराधियों की सम्पत्ति जब्तीकरण पर फोक्स करने हेतु निर्देशित किया गया।
- जमीन/सम्पत्ती कब्जाने एवं धोखाधड़ी करने वाले माफियाओं के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।
- बलात्कार व पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियोगों की विवेचना 02 माह के भीतर कर प्रकरण ITSSO (Investigation Tracking System for Sexual Offences) पोर्टल में समय से अपलोड करने हेतु निर्देशित किया गया।
- जनपद प्रभारियों को समस्त थाने में एक महिला उपनिरीक्षक एवं 04 महिला आरक्षी अवश्य नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में अभिनव कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, पीएम, ए पी अनशुमान, अपराध एवं कानून व्यवस्था, पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, श्रीमती विमला गुंज्याल, पुलिस उपमानिरीक्षक, अभिसुचना एवं सुरक्षा, श्रीमती रिधिम अग्रवाल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहें।