दुकान में आग लगाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अल्मोड़ा । जिले के दन्या में पिछले दिनों एक कपड़े की दुकान में आग लगाने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अनुसार दुकानदार ने पूर्व में आरोपी से मारपीट की थी। इसका बदला लेने के लिए आरोपी ने उसकी दुकान में आग लगा दी। यही नहीं इस आरोपी ने दुकान को जलाने के करीब एक हफ्ते बाद एक मोटरसाइकिल भी चोरी की थी।
अल्मोड़ा एसएसपी प्रदीप रॉय ने कहा कि बीते 4 सितंबर को दन्या निवासी मोहन सिंह ने दन्या थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात ने उनकी दुकान में आग लगाकर सामान जला दिया। वहीं, बीते 11 सितंबर को दन्या निवासी ललित जोशी ने भी तहरीर दी कि किसी अज्ञात ने उनकी मोटर साइकिल चोरी कर ली है। मामले में दन्या थाना पुलिस और एसओजी टीम ने सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से दोनों मामलों में साक्ष्य जुटाये और छानबीन की। इन दोनों घटनाओं को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने दन्या निवासी आरोपी कमल सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी कमल सिंह ने पूछताछ में बताया कि करीब 5 माह पूर्व कपड़े के दुकानदार मोहन सिंह ने एक शादी समारोह में उसको अपने दोस्तों से पिटवाया और कपड़े फाड़ दिए थे। यही नहीं आरोपी ने बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया तो दुकानदार मोहन सिंह ने किसी से भी उसका गारंटर नहीं बनने की बात कही। इसी रंजिश की वजह से आरोपी कमल ने 4 सितंबर की रात मोहन सिंह की कपड़े की दुकान में आग लगा दी। वहीं, इस घटना के एक हफ्ते बाद उसने एक मोटरसाइकिल चोरी की। इससे पूर्व भी आरोपी चंडीगढ़ में मोबाइल चोरी करने को लेकर जेल जा चुका है।