काव्य गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
हरिद्वार। दीपशिखा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच की ओर से काव्य गोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. मीरा भारद्वाज एवं संचालन उमेश शर्मा ने किया। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई।
गोष्ठी में सरस्वती वंदना शिविजय त्यागी ने संस्कृत भाषा के माध्यम से प्रस्तुत की। साथ ही हिंदी कवि एवं शिक्षक सुशील कुमार त्यागी को उनके उत्कृष्ट शिक्षण कार्य एवं प्रकाशित शोधग्रन्थ के लिए दीपशिखा सम्मान से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानिमत किया गया। दीपशिखा काव्यगोष्ठी में नगर के कवि अरुण कुमार पाठक ने हिंदू धर्म की समृद्धि को, राधाकृष्णन ने पहचान लिया। संस्कृति धर्म सत्य ज्ञान को, कुल दुनिया को जान लिया, कविता सुनाकर सभी का मन मोह लिया। नवोदित कवयित्री वृन्दा शर्मा की कविता मेरी लेखनी की गति मेरी कविता शिल्प हो, प्रतीति की अल्पना का आप आकल्प हो, को सुन श्रोताओं ने जमकर ताली बजायी। गीतकार अभिनन्दन गुप्ता, प्रफुल्ल ध्यानी, शिक्षक एवं कवि डॉ. विजय कुमार त्यागी, कवियित्री डा. मीरा भारद्वाज, उमेश शर्मा, तुषारकान्त पाण्डेय, सुशील कुमार त्यागी तथा दीपशिखा त्यागी आदि ने अपनी-अपनी काव्य शैली से आदर्श शिक्षक की महिमा का गुणगान किया।